
मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम, हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा गाँधी जयंती के पूर्व दिवस में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत रेलवे स्टेशन हरिद्वार पहुँचकर क्षेत्रवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने हेतु श्रमदान किया। रेलवे स्टेशन हरिद्वार परिसर में महापौर की टीम द्वारा झाड़ू लगाकर सफाई की गयी व एकत्रित कूड़े को निस्तारित किया गया। इसके साथ साथ चूने व ब्लीचिंग डालकर परिसर को स्वच्छ किया गया।
इस अवसर पर महापौर ने कहा कि हमें अपने घर के साथ साथ सार्वजनिक स्थलों, सड़को, अपनी सोसाइटी, पार्क, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि को स्वच्छ रखने में अपना योगदान देना चाहिए, यही आज के दिन हमारे राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को सच्ची स्वच्छाअंजलि होंगी। इस अवसर महापौर श्रीमति अनिता शर्मा, अधिशासी अभियंता रचना पायल, जनसम्पर्क अधिकारी देवेश गौतम, बीइंग भगीरथ के शिखर पालीवाल व उनकी टीम, सफाई निरीक्षक सुनील मालिक, सफाई हवलदार शिवकुमार व नगर निगम के सफाईकर्मी उपस्थित रहें।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।