मनोज सैनी
हरिद्वार। नगर निगम हरिद्वार के टाउन हाल में स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) की ओर से आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्पांजलि के साथ की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी श्री सुभाष घई ने की तथा संचालन स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी संगठन के वरिष्ठ सदस्य श्री राजकुमार अग्रवाल तथा महासचिव श्री जितेन्द्र रघुवंशी जी ने संयुक्त रूप से किया।
मुख्य अतिथि के रूप में मंच पर नगर निगम हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनीता शर्मा तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में जनप्रिय विधायक श्री आदेश चौहान तथा समाजसेवी और ऋषिकुल महाविद्यालय के डॉ नरेश चौधरी जी विराजमान रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से आमंत्रित श्री मुरली जी ने अपने संबोधन में वर्तमान स्थिति के सन्दर्भ में महात्मा गांधी के विचारों की प्रासंगिकता को रेखांकित करते हुए बहुत ही प्रभाव पूर्ण वक्तव्य दिया, जिसे सभी लोगों ने बहुत सराहा। इसके अतिरिक्त एक महिला वक्ता विधि वर्मा के भाषण को भी लोगों की काफी प्रशंसा मिली। कार्यक्रम में प्रसिद्ध गायक श्री अनुरागी जी ने महात्मा गांधी जी के प्रिय भजन तथा राष्ट्रभक्ति के गीत गाकर माहौल को बहुत ही देशभक्ति पूर्ण बना दिया। विधायक आदेश चौहान जी ने अपने भाषण में कहा कि वह हमेशा स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा उनके उत्तराधिकारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहेंगे। उन्होंने आश्वासन दिया कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने जो तीन घोषणाएं, देहरादून में की थीं, उनमें से सम्मान पेंशन परिवर्तन करने वाला शासनादेश जारी हो चुका है तथा पेंशन वृद्धि का मामला भी मुख्यमंत्री जी के विचाराधीन है। उन्होंने कहा कि जैसे ही नगर निगम हरिद्वार स्वतंत्रता सेनानी सदन के लिए जमीन आवंटित करने का कार्य पूर्ण कर लेगा, उसके तत्काल बाद सरकार शहीद जगदीश वत्स स्वतंत्रता सेनानी सेवा सदन बनाने का कार्य हरिद्वार में आरंभ करेंगे। अपने संबोधन में नगर निगम हरिद्वार की महापौर श्रीमती अनीता शर्मा ने आश्वासन दिया कि जल्दी ही नगर निगम बोर्ड की होने वाली बैठक में वह स्वतंत्रता सेनानी सेवा सदन हेतु जमीन आवंटित किए जाने का प्रस्ताव रखेंगी तथा जो भी बोर्ड का निर्णय होगा, उससे स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति को अवगत कराया जाएगा।
कार्यक्रम में श्री धीरेंद्र कुमार सैनी द्वारा स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान गीत “यह स्वतंत्रता सेनानी है इस देश के बुनियादी पत्थर “, मधुर कंठ से गाया गया, जिसे पूरे सदन की सराहना मिली। कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानी संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष श्री सुरेन्द्र कुमार सैनी ने भी अपनी एक गजल “बहे गंगा जहां सुजला वही है देश गांधी का”, सुनाकर सभी की प्रशंसा बटोरी। कार्यक्रम में संगठन के महासचिव श्री जितेन्द्र रघुवंशी जी ने विधायक श्री आदेश चौहान और महापौर श्रीमती अनीता शर्मा का अभिवादन करते हुए विशेष रूप से आग्रह किया कि वह स्वतंत्रता सेनानी सेवा सदन बनाने के कार्य को प्राथमिकता से कराने का कष्ट करें। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न क्षेत्रों से बड़ी संख्या में स्वतंत्रता सेनानियों के सैकड़ों उत्तराधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम में महिलाओं की उपस्थिति भी उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में सर्वश्री ललित कुमार चौहान, हरिशंकर सैनी, धर्मवीर धींगरा, राजन कौशिक, कैलाश वैष्णव, रवि गुप्ता, रमेश कुमार, जय प्रकाश आर्य, अशोक कुमार चौहान, सुभाष चौहान, राजेन्द्र गहलोत, आदिल जमाल खान, रामपाल सिंह, किशनपाल सिंह, सुरेंद्र छाबड़ा, नरेन्द्र कुमार वर्मा, अशोक कुमार आर्य, अशोक छिब्बर, कुशल उपाध्याय, श्रीमती राजकुमारी सैनी, ममता धीमान, वर्षा वर्मा, शीला सिंह, कमला सिंह, माया सिंह, विधि वर्मा, वैभवी वर्मा, गीता धीमान, संध्या चौहान, सोनिया चौहान, विकी चौहान, कमला चौहान आदि अनेक गणमान्य उत्तराधिकारी परिवार शामिल रहे। कार्यक्रम का समापन अध्यक्ष श्री सुभाष घई जी के आशीष वचनों के साथ किया गया।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।