
मनोज सैनी
हरिद्वार। स्ववेदा प्ले ग्रुप स्कूल में( शिवडेल स्कूल ) जगजीतपुर में शुक्रवार को मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य, गीत गायन, कविताएं आदि गतिविधियों की शानदार प्रस्तुति पेश कर सभी का मन मोह लिया ।शिवडेल स्कूल ( स्ववेदा प्ले ग्रुप) के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी जी, स्वामी केशवानंद जी, प्रधानाचार्य अरविंद बंसल जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए मातृ दिवस के शुभ अवसर पर उनकी माताओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यापक गण विपिन मलिक, मनीषा शर्मा, रुचि त्रिगुणायत, गीत वडेरा, नेहा शर्मा, दामिनी दीक्षित, दीपा तोमर एवं विनीत मिश्रा उपस्थित थे।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।