
मनोज सैनी
हरिद्वार। स्ववेदा प्ले ग्रुप स्कूल में( शिवडेल स्कूल ) जगजीतपुर में शुक्रवार को मातृ दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसमें छोटे-छोटे बच्चों ने नृत्य, गीत गायन, कविताएं आदि गतिविधियों की शानदार प्रस्तुति पेश कर सभी का मन मोह लिया ।शिवडेल स्कूल ( स्ववेदा प्ले ग्रुप) के चेयरमैन स्वामी शरद पुरी जी, स्वामी केशवानंद जी, प्रधानाचार्य अरविंद बंसल जी ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए मातृ दिवस के शुभ अवसर पर उनकी माताओं को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर अध्यापक गण विपिन मलिक, मनीषा शर्मा, रुचि त्रिगुणायत, गीत वडेरा, नेहा शर्मा, दामिनी दीक्षित, दीपा तोमर एवं विनीत मिश्रा उपस्थित थे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।