Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

स्वामी हरि गिरि महाराज एवं अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने धड़े के लोगों के साथ पेशवाई मार्ग का किया निरीक्षण

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक एवं अखाड़ा परिषद के महामंत्री स्वामी हरि गिरि महाराज और अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह ने आज ज्वालापुर के गुघाल मंदिर से निकाले जाने वाली पेशवाई मार्ग का पंचायती धड़ा फिराहेडियान के पदाधिकारियों और मुस्लिम समाज के व्यक्तियों के साथ पुराने पेशवाई मार्ग का मौका मुआयना करते हुए निरीक्षण किया। स्वामी हरि गिरि महाराज ने मंदिर परिसर से लेकर पावधोई चौक से होते हुए ज्वालापुर बाजार रेलवे चौकी मार्ग तक का निरीक्षण किया। इस मौके पर जूना अखाड़े के स्वामी हरिगिरि महाराज जूना अखाड़े के प्रभारी कुंभ मेला महंत सचिव महेश पुरी जी महाराज, सचिव श्री महंत शैलेंद्र गिरी जी महाराज, थानापति ग्वाल पुरी महाराज, थानापति महंत भजन गिरी महाराज, पुजारी कमल पंडित और अपर मेला अधिकारी हरवीर सिंह का मंदिर परिसर में सभी को तिलक माल्यार्पण करते हुए उनका स्वागत एवं सम्मान किया गया।

इस मौके पर बड़ी संख्या में आए मुस्लिम समाज के लोगों ने भी स्वामी हरिगिरि महाराज से आग्रह पूर्वक निवेदन करते हुए पूर्व की भांति ज्वालापुर से ही पेशवाई निकाले जाने का अनुरोध किया। विदित हो कि कल धड़े के लोगों ने स्वामी हरि गिरि महाराज से मुलाकात कर पूर्व की भांति चली आ रही परंपरा अनुसार मंदिर परिसर से ही अखाड़े की पेशवाई निकाले जाने का अनुरोध किया था जिस पर संज्ञान लेते हुए हरि गिरि महाराज ने आज पंचायती धड़े के लोगों को साथ लेकर पेशवाई रूट पर विचार विमर्श करते हुए पुराने मार्ग का निरीक्षण किया। इस मौके पर गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने भी पेशवाई मार्ग को लेकर स्वामी हरि गिरि महाराज से चर्चा की तथा पेशवाई मार्ग को लेकर सुझाव दिए। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहितों के पंचायती धड़े की ओर से स्वामी हरि गिरि जी महाराज और श्री महंतों का स्वागत करने वालों में पंचायती धड़े के अध्यक्ष महेश तुम्बडिया, मंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक, कार्यकारिणी सदस्य अनिल कौशिक, आचार्य बृजेश वशिष्ठ, अजय मनके, विपुल मिश्रोटे, डॉक्टर शिव कुमार भगत, विजय प्रधान, संजय, पवन पचभैया, सौरव सिखौला, अंकुर पालीवाल, मोहित शर्मा, क्षेत्रीय पार्षद आनंद सिंह नेगी, पार्षद पति शशिकांत वशिष्ठ, पंडित करुणेश मिश्रा, सुरेंद्र सिखोंला, अवधेश मिश्रा, क्षितिज गौतम, मुस्लिम समाज की ओर से एडवोकेट फुरकान अली, पूर्व राज्य मंत्री, उत्तराखंड, अरशद ख्वाजा पूर्व उपाध्यक्ष मंडी समिति हरिद्वार आदि कई लोग उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!