
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर ने बैठक का आयोजन कर शहर में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई जा रही सड़क और सड़क के नीचे टाइल्स का जो कार्य किया जा रहा है उस निर्माण को लेकर विभागीय अधिकारियों के प्रति अपना कड़ा विरोध प्रकट किया है।
शहर व्यापार मंडल संरक्षक रवि धींगड़ा और प्रवीण कुमार का कहना है कि रेलवे रोड ज्वालापुर में लोनिवि द्वारा लगभग पाँच दिन पहले आधी सड़क एक तरफ की बना दी गई थी और आधी अभी तक नही बनाई गई जिस कारण सड़क ऊपर नीचे होने के कारण रोज़ दुर्घटनायें हो रही है। विगत दिनों भी इसी रोड पर फिसलने के कारण स्कूटी सवार दो नागरिकों का एक्सीडेंट हुआ जिनको गंभीर हालत के कारण जॉलीग्रांट हॉस्पीटल रेफर करना पड़ा।
शहर व्यापार मंडल अध्यक्ष विपिन गुप्ता और शहर महामंत्री विक्की तनेजा का कहना है कि सारी सड़क पर अधूरी सड़क होने के कारण बजरी फैली पड़ी है जिस कारण रोज फिसलने से दुर्घटनायें हो रही है और महिलाएं और बुजुर्ग चोटिल हो रहे है। सड़क का निर्माण बिना कोई व्यवस्था ठीक किये हो रहा है जिस कारण रोड के सभी सीवरेज चैंबर रोड में दब गए है। अगर कभी सीवरेज चोक हो गई उन उनको ढूंढकर खोलना संभव नही रहेगा और स्थानीय नागरिकों के लिए बड़ी समस्या खड़ी हो जाएगी।
शहर व्यापार मंडल उपाध्यक्ष अनिल शर्मा और रवि पाहवा का कहना है कि रोड के साइड में जो टाइल्स का कार्य भगत सिंह चौक से शुरू किया गया है वो बिना विभागीय अधिकारियों की देख रेख में शुरू कर दिया गया है। ठेकेदार मनमाने तरीखे से काम कर रहा है। दस दिन से भगत सिंह चौक से लेकर जगदीश नगर सेक्टर 2 तक सारी टाइल्स खोद कर डाल दी है और लगाने का कार्य अभी तक शुरू भी नही किया गया। एक तरफ तो सड़क अधूरी है दूसरी तरफ टाइल्स खोदकर छोड़ दी गई है। जिस कारण लोग अपने वाहन नीचे नही उतर पा रहे हैं और सड़क पर ही अपने वाहन खड़ा करने को मजबूर है। जिस कारण रेलवे रोड पर हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है। अगर विभाग ने अपना ये गैर जिम्मेदाराना रवैया नही बदला तो शहर व्यापार मण्डल इसका पूर्ण विरोध करेगा।
बैठक में रवि धींगड़ा, प्रवीण कुमार, विपिन गुप्ता, विक्की तनेजा, डॉ पवन सिंह, अनिल शर्मा, संदीप कुमार, पंकज गोयल, मुकेश सैनी, संजय वर्मा, गौरव गोयल, सुमित अग्रवाल, तुषार गाबा, आलोक अरोड़ा, नवजोत सिंह, वासू मेहता, पंकज साई, प्रमोद तनेजा, रंजन महेश्वरी, सुमित रावल,अमित शर्मा आदि मौजूद रहे।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।