अहमद कादरी
रुड़की। रुड़की की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में रेलवे रोड स्थित अभिलाषा नर्सिंग होम में डिलीवरी के समय डॉकटर पर बिना जानकारी दिए नेहा नाम की 25 वर्षीय महिला की बच्चे दानी निकालने का आरोप लगाकर महिला के परिजनों ने आज जमकर हंगामा किया। जिसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से महिला के परिजनों को समझाकर शांत किया है।
बता दे की झबरेड़ा निवासी नेहा ने रात के समय अभिलाषा नर्सिंग होम में एक बच्ची को जन्म दिया है। परिजनों का आरोप है की डॉकटर ने सब कुछ ठीक बताया था जबकि उन्हें सुबह जानकारी मिली की नेहा की बच्चे दानी रात ही निकाल दी थी। जिसकी जानकारी मिलते ही नेहा के परिजन बड़ी संख्या में नर्सिंग होम पहुंचे और जमकर हंगामा और गाली गलौच की। सूचना पर नर्सिंग होम पहुंची पुलिस ने बड़ी मुश्किल से नेहा के परिजनों को शांत कराया है।
जानकारी मिली है की नेहा की शादी एक साल पहले ही हुई थी और यह उसकी पहली डिलीवरी थी। नेहा के परिजनों का आरोप है की डॉक्टर ने बिना जानकारी दिए ही नेहा की बच्चे दानी निकाल दी है जिससे अब नेहा कभी भी माँ नहीं बन पायेगी। फिलहाल नेहा के परिजन पुलिस को तहरीर देकर कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहे है।

More Stories
हर की पैड़ी पर लड़ने वाली महिलाओं का पुलिस ने किया चालान, दी सख्त हिदायत। देखें वीडियो
आश मौहम्मद हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा: प्रेमिका के मंगेतर ने अपने भाई के साथ मिलकर दिया था वारदात को अंजाम।
देवभूमि रजत उत्सव उतराखण्ड: रोड़ी बेलवाला पार्किंग में 30 अक्टूबर से 01 नम्बर 2025 तक अयोजित होगें विभिन्न कार्यक्रम, मुख्यमंत्री धामी करेंगे प्रतिभाग।