![](https://apnelognews.com/wp-content/uploads/2023/05/Compress_20230516_120327_7134-1024x768.jpg)
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। ज्वालापुर के रामलीला ग्राउंड मे चल रही श्रीमद् भागवत कथा के पांचवे दिन आज सोमवार को भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। व्यास पीठ पर सुशोभित भागवत आचार्य पंडित वासुदेव मिश्र ने कथा पंडाल में मौजूद हजारों भक्तों को भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का सुंदर प्रसंग सुनाते हुए भागवत अमृत कथा का रसपान कराया पंडित वासुदेव ने बताया कि कलयुग में श्रीमद् भागवत कथा ही एकमात्र ऐसा साधन है जो इस कलिकाल में भक्ति एवं ज्ञान प्रदान करता है जो भी श्रद्धालु सात दिनों तक ध्यानपूर्वक श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर लेता है।
भागवत के प्रभाव से उसके समस्त पितरों का उद्धार हो जाता है एवं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है। इस बीच श्री कृष्ण जन्म प्रसंग सुनाते हुए कथा के दौरान जैसे ही भगवान का जन्म हुआ तो पूरा पंडाल नंद के आनंद भयो जय कन्हैया लाल की एवं सुस्वागतम कृष्णा के भजनों एवं जयकारों से पंडाल गूंज उठा। कथा में मौजूद हजारों श्रद्धालु भक्त महिलाएं एवं बच्चे खुशी से झूमने नाचने लगे तथा भगवान श्री कृष्ण के वेश में नन्हे बालक के दर्शन करने के लिए लोग लालायित हो उठे। सैकड़ों लोगों ने पुष्पों की वर्षा करते हुए भगवान कृष्ण के बाल रूप का स्वागत किया एवं उन्हें माखन मिश्री का भोग लगाया, वहीं इससे पूर्व भागवत आचार्य पंडित वासुदेव मिश्र ने वामन अवतार नरसिंह अवतार मत्स्य अवतार आदि का चरित्र वर्णन सुनाते हुए कहां कि भगवान श्रीकृष्ण ने अपने भक्तों का उद्धार और पृथ्वी को दैत्य शक्तियों से मुक्त करने के लिए इस धरती पर अवतार लिया था। उन्होंने कहा कि जब जब पृथ्वी पर धर्म की हानि हुई है तब तक धरती पर भगवान अवतरित हुए हैं। वही अत्याचारी कंस के पापों से भी जब धरती डोलने लगी, तब भगवान नारायण को अत्याचारी कंस के पापों से लोगों को मुक्ति दिलाने के लिए श्री कृष्ण जन्म के रूप में इस धरा धाम पृथ्वी पर अवतरित होना पड़ा तथा पापियों का नाश किया। वही श्री कृष्ण जन्म के पश्चात भागवत कथा के आयोजक यजमान ममता स्वीट्स चौहान परिवार की ओर से प्रवीण चौहान, संजीव चौहान, राजीव चौहान, माता ब्रम्हा वती देवी, पुत्रवधू कल्पना चौहान, मनीषा चौहान, स्वाति चौहान, कृतिका गुंजन, युवराज परिवार के सदस्यों ने अपने पूज्य समस्त पितरों स्वर्गीय प्रेम सिंह चौहान स्वर्गीय पितांबर सिंह एवं दादी यानी देवी को नमन करते हुए भगवान श्री कृष्ण की आरती कर भागवत आचार्य का आशीर्वाद लिया।
More Stories
हिस्ट्री शीटर (जिला बदर) के समर्थन में उतरे भाजपाई, नाजायज दबाव बनाने हेतु पार्षद अपने समर्थकों के साथ कनखल थाने में जुटे।
ओवर रेटिंग के खिलाफ जिलाधिकारी की बड़ी कार्यवाही, जनपद में अधिकारियों से एक साथ कराई छापेमारी।
भेल हरिद्वार में पेड़ की चपेट में आई मृतक आंचल के परिजनों को प्रशासन ने सौंपा 4 लाख का चैक।