
मनोज सैनी
हरिद्वार। बहादराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दौलतपुर में बीती रात हथियार बन्द बदमाशों ने लोगों को बंधक बनाकर लाखों रुपये की डकैती की घटना को अंजाम दिया। घटना के बाद से गांव में हडकंप मचा हुआ है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की जांच की। पुलिस ने इस मामले में शक के आधार पर गोदाम में चौकीदारी करने वाले एक युवक को हिरासत में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की रात्रि करीब 9 बजे बदमाशों नें गांव के संदीप गिरि पुत्र बाबूगिरि के घर पर धावा बोला। पीड़ित संदीप ने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले नौ बदमाश थे। जिनमें से छह ने घर में घुसकर लूटपाट की तथा तीन पहरेदारी पर रहे। बताया कि घर में घुसने के बाद बदमाशों ने परिजनों को हथियारों के बल पर बंधक बनाया। विरोध करने पर बदमाशों ने उसके बेटे अमन के साथ मारपीट की। बदमाश लाखों कें जेवरात व 80 हजार की नगदी लेकर फरार हो गये। तड़के बदमाशों के चले जाने पर पीड़ित परिवार द्वारा शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बदमाशों की तलाश की तथा घर का मुआयना किया। पुलिस ने शक के आधार पर गोदाम में रहने वाले चैकीदार को हिरासत में ले लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस घटना की जांच में जुटी है।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।