
मनोज सैनी
देहरादून। उत्तराखण्ड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी बजट सत्र गैरसैण में कराने का निर्णय लिया है। त्रिवेंद्र रावत के इस फैसले पर उत्तराखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री ने हरीश रावत ने त्रिवेंद्र रावत की सुझाव दिया है कि बजट सत्र के बाद कम से कम एक डेढ़ माह मंत्रियों और सचिवों का भराड़ीसैण में प्रवास कराने की हिम्मत कीजिये। अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रावत जी ने लिखा है कि #त्रिवेंद्र_सिंह जी अब के विधानसभा #बजट_सत्र के बाद हिम्मत करिये, एक-डेढ़ माह मंत्रियों और सचिवों सहित भराड़ीसैंण में प्रवास करिये, पूरे राज्य को समझने और काम करने का तरीका ही बदल जायेगा। एक अद्भुत बदलाव जिसकी प्रतीक्षा #उत्तराखंड बहुत दिनों से कर रहा है, वो सरकार के नजरिये में आ जायेगा। खैर मेरी तो यह कामना रहेगी कि यह शुभ काम #कांग्रेस के मुख्यमंत्री के कार्यकाल में हो, मगर #राज्य के हित में जितना शुभ, जितना शीघ्र, उतना ही शुभ है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।