Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरदा पर रणजीत रावत द्वारा की गई टिप्पणी से कांग्रेसी आक्रोशित, रंजीत रावत को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाने की मांग

मनोज सैनी

लक्सर। कांग्रेस के पूर्व विधायक और हरीश रावत के मुख्यमंत्री रहते हुए उनके सबसे चहेते रणजीत रावत द्वारा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत के खिलाफ की गई टिप्पणी पर लक्सर के कांग्रेसी रणजीत रावत पर भड़क गए हैं। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव संजय सैनी सुल्तानपुर में प्रेस वार्ता में कहा है कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के खिलाफ रणजीत रावत को ऐसी टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि रणजीत रावत जब चुनाव हार गए थे तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ही उन्हें अपना सलाहकार बनाया था। यह भूल गए हैं की हरीश रावत ने उनको कहां से कहां तक पहुंचाया। अगर पार्टी के निष्ठावान नेता के खिलाफ इस तरह टिप्पणी की जाएगी तो पार्टी को नुकसान होगा। ऐसी टिप्पणी करने से हर कांग्रेसी कार्यकर्ता को बचना चाहिए। जैसी टिप्पणी हरीश रावत पूर्व मुख्यमंत्री के खिलाफ रणजीत रावत ने की है।

उन्होंने यह भी कहा ऐसे कार्यकर्ता को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए। जिससे और भी कोई पार्टी लाइन के खिलाफ ना जा सके। देखना यह है कि पार्टी के बड़े नेता रंजीत रावत के खिलाफ कुछ कार्यवाही करते हैं या इस तरह के बयान देने के लिए छोड़ देते हैं। इस प्रेस वार्ता में प्रधान मोहम्मद आरिफ अंसारी संजय सैनी सतवीर चौधरी कमल चौधरी सनवर अली राजा पूर्व प्रधान जगबीर सिंह सुमित चौधरी नरेश संजय कुमार तसव्वर अली आदि दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

Share
error: Content is protected !!