सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार के तीर्थ पुरोहितों ने कोरोना कॉल के दौरान आज गुरुवार से एक अनूठी नई पहल की शुरूआत की है। जिसके तहत बाहर से आने वाले आगंतुक तीर्थ श्रद्धालु यात्रियों एवं हरिद्वार में रह रहे गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को पुरोहितों के द्वारा भोजन पैकेट उपलब्ध कराते हुए उन्हें निशुल्क भोजन वितरित किया गया। इस दौरान तीर्थ पुरोहितों ने हरिद्वार से वापस जाने वाले तीर्थ यात्रियों को पंतदीप पार्किंग में खडी बसों में जाकर सभी यात्रियों को भोजन के पैकेट वितरित किए। इसके अलावा पावन धाम के सामने झुग्गी झोपडियों में गरीब असहाय जरूरतमंद लोगों को पुरोहितों की ओर से भोजन के पैकेट बांटे गए। इस अवसर पर तीर्थ पुरोहित सौरभ सिखोला ने कहा कि जहां एक और पूरा देश कोरोना से जूझ रहा है वहीं हरिद्वार भी कोरोना की मार से बुरी तरह प्रभावित हुआ है जिसके चलते हरिद्वार धर्म नगरी की अर्थव्यवस्था भी बुरी तरह से प्रभावित हुई है। लॉकडाउन के चलते बाहर से आने वाले तीर्थ श्रद्धालु यात्री यहां दुकानों के बंद होने से भोजन की तलाश में इधर-उधर भटक रहे हैं। जिसके चलते तीर्थ पुरोहित समाज ने आज से एक नई शुरुआत करते हुए यात्रियों को भोजन उपलब्ध कराने की व्यवस्था की है। जिसके तहत पार्किंग में खड़ी बसों में सभी यात्रियों को वहां पहुंचकर उन्हें निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। पुरोहितों की ओर से आज की गई भोजन सेवा में 500 लोगों को भोजन के पैकेट वितरित किए गए तीर्थ पुरोहित सौरभ सिकोला के मुताबिक यह सेवा केवल तीर्थ पुरोहित समाज के नाम से यात्रियों के लिए रहेगी। यात्रियों की सेवा हम सब पुरोहितों का कर्तव्य है। जल्द ही यह सेवा अन्य स्थानों पर भी की जाएगी। आज की सेवा कार्यों में सहयोग करने वालों में सौरभ सिकोला, सचिन कौशिक, पवन पच भैया, अनिल कौशिक मौजूद रहे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।