Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार के 4 युवक उत्तरकाशी में चरस के साथ गिरफ्तार, पढिये पूरी खबर

मनोज सैनी
उत्तरकाशी। नशामुक्त अभियान के तहत अवैध नशे का क्रय-विक्रय करने वालों पर लगातार कार्रवाईयाँ की जा रही है। नशे को जड़ से खत्म करने के लिए उनके द्वारा हर सम्भव प्रयास किये जा रहे है। एसएसपी ने युवाओं में बढते नशे की प्रवृति को चिंता का विषय मानते हुये जनपद में अधीनस्थ सभी क्षेत्राधिकारी, थाना प्रभारियों, एसओजी एवं एडीटीएफ की टीम को आमजन, छात्र-छात्राओं को जागरुक करने के साथ ही नशे का अवैध कारोबार कर समाज में नशा रुपी जहर घोलने वालों की निगरानी करते हुये उन्हें चिन्हित कर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए थे। उत्तरकाशी में नशामुक्त अभियान को सफल बनाते हुये दिनेश कुमार के नेतृत्व में कोतवाली मनेरी पुलिस द्वारा 30 मार्च को संदिग्ध व्यक्ति, वाहनों की चैकिंग अभियान चलाते हुये स्थान बार्सू मोड़, गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग, भटवाडी में चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK08TA-6576 (TATA ZEST) से हरिद्वार के 04 युवकों पंकज रावत पुत्र स्व0 श्री प्रेम सिंह रावत निवासी ग्राम कुरख्यात थाना सतपुली पौड़ी गढवाल, हाल निवास गणपति धाम जगजीतपुर कनखल हरिद्वार, उम्र-30 वर्ष, राजीव गौतम पुत्र स्व0 श्री सोहन लाल निवासी चौपता मोहल्ला थाना कनखल हरिद्वार उम्र-32 वर्ष, दीपक राठी पुत्र धर्मपाल सिंह निवासी गुरुकुल कांगडी बडा परिवार धोबी मोहल्ला थाना कनखल हरिद्वार उम्र-27 वर्ष, जगदीश सैनी पुत्र बृजपाल सिंह निवासी द्वारिका बिहार कॉलोनी गुरुकुल थाना कनखल हरिद्वार उम्र-27 वर्ष को 970 ग्राम अवैध चरस का परिवहन करते हुये गिरफ्तार किया गया। उक्त युवकों के कब्जे से 14000 रु0 की नगदी भी बरामद की गई है। बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर उक्त 04 युवकों के खिलाफ कोतवाली मनेरी में NDPS Act की धारा 8/20/60 के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। वाहन उपरोक्त को मौके पर ही सीज कर दिया गया है, अभियुक्तगणों के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है, चारों अभियुक्तों को आज मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!