
ब्यूरो
देहरादून। हरिद्वार निवासी कानूनगो मोतीलाल जो वर्तमान में डोईवाला तहसील में तैनात है को विजिलेंस ने डोईवाला तहसील में 10 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है। आरोप है कि कानूनगो ने शिकायतकर्ता से पांच-पांच हजार रुपये प्रति फाइल के नाम पर रिश्वत मांगी थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शिकायकर्त्ता ने टोल फ्री नंबर पर बताया कि कानूनगो मोतीलाल न्यू शिव मार्केट शास्त्रीनगर ज्वालापुर हरिद्वार शिकायतकर्ता की मां से उसके दो भूखंडों को कृषि भूमि से अकृषि भूमि घोषित करने के लिए 31 अक्टूबर 2021 को आवेदन किया था। दोनों भूखण्डों की पत्रावली पर कानूनगो मोतीलाल प्रति फ़ाइल रिपोर्ट लगाने की एवज में शिकायतकर्ता से 10 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा था। शिकायतकर्ता की जांच सही पाए जाने के बाद आज विजिलेंस ने कानूनगो मोतीलाल को ट्रैप किया। बुधवार को कानूनगो मोतीलाल पुत्र स्व. शकिलचंद निवासी न्यू शिव मार्केट शास्त्रीनगर ज्वालापुर हरिद्वार, हाल तैनाती कानूनगो डोईवाला को शिकायतकर्त्ता से 10 हजार रुपये लेते तहसील कार्यालय से रंगेहाथ गिरफ्तार किया। इसके बाद विजिलेंस ने उसके घर न्यू शिव मार्किट, शास्त्री नगर, ज्वालापुर पर भी छापेमारी की।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश