Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार में एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम की शुरुआत। निजी विद्यालयों में वितरित किया आयरन फॉलिक एसिड।

ब्यूरो
हरिद्वार। एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद हरिद्वार में आज समस्त निजी विद्यालयों में साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड का वितरण प्रारम्भ किया गया। जनपद स्तरीय शुभारंभ कार्यक्रम में श्री प्रभु ग्रीन विले चिल्ड्रेन एकेडमी, बहबलपुर, भगवानपुर में खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री संजीव जोशी द्वारा साप्ताहिक आयरन फॉलिक एसिड वितरण कर किया गया। वितरण कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारा बच्चों को आयरन का महत्व बताया गया। इस अवसर पर राष्ट्रिय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम के जिला कार्यक्रम धिकारी भजन पंवार द्वारा बच्चों को संबोधित करते हुए एनीमिया के लक्षण और स्वास्थ्य पर प्रभाव के विषय में बताया गया। एवीडेंस एक्शन के रीजनल कोऑर्डिनेटर मोनू शर्मा द्वारा एनीमिया का प्रसार, प्रभाव और आयरन टैबलेट लेते समय क्या करे क्या ना करें पर विस्तार से बताया गया। विद्यालय प्रधानाचार्य श्रीमती मोनिका गुप्ता द्वारा भी बच्चों को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन बीआरसी श्री धर्म सिंह जी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्य एवं समस्त अध्यापक उपस्थित रहें। इसके अतिरिक्त विकास खण्ड नारसन में चिकित्सा अधीक्षक द्वारा स्नो व्हाइट पब्लिक स्कूल गुरुकुल नारसन में आईएफए वितरण किया गया तथा आर के एस के कॉन्सलर द्वारा जनपद के विभिन्न निजी विद्यालयों में आयरन फॉलिक एसिड का वितरण कार्यक्रम शुभारंभ कराया गया। जिसमे जनपद के सभी ब्लॉ स्तरीय आधिकारी उपस्थित रहें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर मनीष दत्त द्वार सभी को सहयोग के लिए धन्यवाद एवम सफल क्रियान्वयन हेतु अग्रिम शुभकामनाएं दीं गई।

Share
error: Content is protected !!