
अश्वनी विश्नोई
हरिद्वार। दिव्यांगों के समर्थन के लिए, एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी केविनकेयर ने फ्रीडम ट्रस्ट के सहयोग से आज शहर में ‘वॉक इंडिया’ नामक पहल का शुभारंभ किया। इसके तहत केविनकेयर और फ्रीडम ट्रस्ट ने मिलकर हरिद्वार शहर और उसके आसपास 5 शिविर स्थापित किए हैं, ताकि दिव्यांगों की पहचान करके उन्हें चलने-फिरने में मदद पहुंचाई जा सके। हरिद्वार और इसके आसपास के स्थानों से दिव्यांगों को शिविरों में आने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है, जहां उन्हें कृत्रिम अंग लगाए जाने के संबंध में मदद मिलेगी। इनका संचालन जनवरी 2021 के तीसरे सप्ताह के आसपास किए जाने की योजना है।
लक्सर, भगवानपुर, कनखल और ज्वालापुर जैसे क्षेत्रों में फैले इन शिविरों में एक विशेषज्ञ पुनर्वास टीम होगी। इसमें प्रोस्थेटिक इंजीनियर और डॉक्टर इस टीम का हिस्सा होंगे, जो दिव्यांगता का आकलन करेंगे, उसे मापेंगे और फिटमेंट में सहायता करेंगे। क्वालिफाइड प्रोस्थेटिक टेक्नीशियन अंगों के लिए माप लेकर सॉकेट तैयार करेंगे और फिर उन्हें लाभार्थियों को मुफ्त में वितरित किया जाएगा। एक क्वालिफाइड फिजियोथैरेपिस्ट दिव्यांगों को कृत्रिम अंग (लिम्ब) और स्टंप की देखभाल के लिए प्रशिक्षित करेगा और उन्हें संतुलन बनाने व ठीक ढंग से चलने के लिए एक्सरसाइज भी सिखाएगा।
केविनकेयर 2016 से ही फ्रीडम ट्रस्ट के वॉक इंडिया अभियान को अपना समर्थन और सहयोग दे रहा है। इसके अंतर्गत इरोड, कांचीपुरम, कड्डलोर, कृष्णागिरि और असम के क्षेत्रों में दिव्यांगों को 502 से ज्यादा कृत्रिम अंग वितरित किए गए हैं। भारत में दिव्यांगों की भलाई के लिए जुनूनी ढंग से काम करने वाले केविनकेयर ने कई जाने-माने एनजीओ के साथ साझेदारी में विभिन्न पहलें और कार्यक्रम शुरू किए हैं। दिव्यांगों के अनुकूल समाज को बढ़ावा देते हुए केविनकेयर ने विभिन्न दिव्यांगताओं से ग्रस्त लोगों को सहारे का मजबूत तंत्र प्रदान करने और उनकी उल्लेखनीय उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए अहम प्लेटफार्मों की स्थापना की है। ‘वॉक इंडिया’ अभियान देश में दिव्यांगों के समर्थन को और मजबूती देने तथा राज्य व देश के विभिन्न हिस्सों में जागरूकता फैलाने की दिशा में एक अगला कदम है। मुफ्त कृत्रिम अंग (आर्टिफिशियल लिम्ब) मोबाइल शिविर हरिद्वार के विभिन्न क्षेत्रों में जनवरी 2021 के अंतिम दिनों के दौरान आयोजित किए जाएंगे। इच्छुक लाभार्थी +91 7992421850 या +91 8409870500 पर संपर्क करके जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।