
ब्यूरो
हरिद्वार। जनपद हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदाताओं को रिझाने के लिये कच्ची व अंग्रेजी शराब पार्टियों का दौर शुरू हो गया है। करोड़ों रुपये की असली व नकली शराब गांव गांव में पहुंच गई है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के शुरुआत में ही चुनाव की अवैध शराब पार्टी ने थाना पथरी क्षेत्र के ग्राम फूलगढ़ व शिवगढ़ में 7 ग्रामीणों की जान ले ली है और 4 की हालात गम्भीर बताई जा रही है जबकि दर्जनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया है।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस-प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई है। कच्ची शराब पीने से गांव फूलगढ़ निवासी राजू अमरपाल और भोला की मौत हो गई। वहीं, गांव शिवगढ़ में मनोज की भी कच्ची शराब पीने से मौत हुई है। बताया जा रहा है कि अमरपाल की जॉलीग्रांट व काका की एम्स ऋषिकेश में मौत हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी हरिद्वार में कच्ची शराब पीने से ग्रामीणों की मौत हो चुकी है।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।