Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

हरिद्वार में ब्लड वॉलिंटियर्स टीम ने डॉ0 शहनवाज खान की स्मृति में रक्तदान शिविर का किया आयोजन

सुनील मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार में रक्त क्रान्ति के जनक स्व0 डॉ शहनवाज खान को श्रद्धांजलि देने के लिए ब्लड वालंटियर्स हरिद्वार ने होटल वैभव ग्रैंड में रक्तदान शिविर का आयोजन किया, जिसमें 212 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर में किसी कारण वश लगभग 77 लोग रक्तदान नही कर पाए। रक्तदान करने के लिये 289 रक्तवीरो ने अपना रेजिस्ट्रेशन कराया था। डॉ खान के परिवार से उनके सुपुत्र हसन ने फ़ोटो पर पुष्प अर्पित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। हरिद्वार के लोगों एवं डॉ खान के भाई व अन्य परिवार के सदस्यों ने रक्तदान कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।इस मौके पर उपस्थित ड्रग इंस्पेक्टर अनिता भारती ने भी डॉ खान को पुष्प अर्पित कर अपनी ओर से श्रद्धांजलि दी। रक्तदान शिविर में कोविड़ गाइडलाइन्स का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंसिग का पूर्ण रूप से ध्यान रखा गया। प्रत्येक रक्तदान के बाद बेड को पूर्ण रूप से सैनिटाइज किया गया व शीट को बदला गया। रक्तदान शिविर में ब्लड बैंक हरिद्वार व ऐम्स हॉस्पिटल ऋषिकेश के रक्तकोष टीम ने रक्त एकत्रित किया। रक्तदान कर श्रद्धांजलि अर्पित करने वालो में साहिल पठान, रजनी चौधरी, अशोक कालरा, हिमांशु, डॉ करिश्मा, डॉ दीपक, डॉ आस्था भट्ट, डॉ अनुपम चतुर्वेदी,अमन हसन, नामित गोयल, समीर चावला, शिल्पा चावला, सौरभ अरोड़ा, योगेश अरोड़ा, प्रियांशु अरोड़ा, महेश ढींगरा, कामना तनेजा, विशाल तनेजा, विनोद तनेजा, वैभव दत्त, हितेश मल्होत्रा, आरती झा, दीपक बजाज, फरीद अहमद, ध्रुव सेमवाल, प्रदीप, विशाल, अजय वर्मा, विक्रम सिंह सिद्धू, सुरेश अरोड़ा, दर्पण चड्डा, अजय अरोड़ा, पूजा अरोड़ा, विजय सक्सेना, विजय सक्सेना, मनोज सिंघल, पूजा गोयल, सचिन चौधरी, शुभम, सोनिया, आशीष, नीरज, रुपिंदर, विजय, राजेश, अरविंद सुमित, विनीत, विनीता, सुनील , साजिद, जावेद, अकील, मनोज, सचिन, दीपक, लोकेश, कमल, सुमित्रा, धुर्व, प्रदीप, रमन, कुलदीप, संजय, ललित, अंकिता, अवनीश, आन्या, आदेश, मनोज, निर्दोष, रूहानी, आकाश, चिराग, शिवानी, आदि में शामिल रहे। कैम्प में ब्लड वोलेंटियर्स टीम के साथ उनकी सहयोगी संस्थाओं का भी सहयोग रहा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!