Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विशेष: हरिद्वार शहर में धनतेरस से दीपावली के बीच खरीदारी करने निकले तो पहले देख लें यातायात प्लान

मनोज सैनी

हरिद्वार। 22 से लेकर 24 अक्टूबर 2022 धनतेरस से दीपावली पर्व के दौरान हरिद्वार शहर में यदि आप खरीदारी करने निकल रहे हैं तो पहले यातायात की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें। यदि ऐसा नहीं करतें हैं तो आपको भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ सकता है।

यातायात डायवर्जन /नो एंट्री /पार्किंग एवं रूट प्लान :-

1- सिंहद्वार चौक/ दुर्गा चौक /आर्य नगर चौक /ऊंचापुल तथा शंकर आश्रम की तरफ से आने वाले सभी चौपहिया वाहनों को रेलवे अंडरपास से पहले रेलवे प्लेट फार्म में पार्क किया जाएगा।

2-शिवालिक नगर/ भगत सिंह चौक /सेक्टर 2 बैरियर की ओर से आने वाले चौपहिया वाहनों को ज्वालापुर इंटर कॉलेज की पार्किंग में पार्क किया जाएगा।

3-हरिलोक तथा सराय की तरफ से आने वाले वाहनों को रेगुलेटर पुल से बायीं तरफ नहर पटरी वाले मार्ग के बांये खाली पडे़ मैदान में पार्क किया जाएगा।

4-दुर्गा चौक की तरफ से आने वाले दुपहिया वाहनों को रेल चौकी के सामने भाईचारा होटल के पास बनी पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
5-रेल चौकी से कटहरा बाजार की तरफ जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा तथा भीड़ का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा।

6-बाल्मीकि चौक ज्वालापुर से सराफा बाजार की तरफ जाने वाले चौपहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा तथा भीड़ का अत्यधिक दबाव बढ़ने पर समस्त वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किया जाएगा।
7-दूधाधारी की तरफ से भीमगोड़ा की ओर जाने वाले ऑटो विक्रम ई-रिक्शा तथा चौपहिया वाहनों को सुखी नदी तिराहे से बायें करपात्री चौक होते हुए वापस भेजा जाएगा।

8-वेद निकेतन आश्रम तिराहे से श्मशान घाट की ओर जाने वाले मार्ग पर आटो/ विक्रम व ई रिक्शा हेतु पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा एवं चौपहिया वाहनों को सुखी नदी पार्किंग में पार्क किया जाएगा।
9-पंतदीप पार्किंग निकासी द्वार से भीमगोड़ा बैरियर की तरफ ऑटो /विक्रम /ई रिक्शा का प्रवेश पूर्णत: प्रतिबंधित रहेगा।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!