
अरुण सैनी
रुड़की। निकटवर्ती ग्राम मलकपुर माजरा में हर वर्ष की भांति संत शिरोमणि श्री रविदास जी महाराज के जन्मोत्सव को हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। कल ग्राम माजरा में शोभायात्रा का आयोजन होगा। श्री रविदास मंदिर समिति ग्राम माजरा की ओर से रविदास मंदिर पर सुबह से ही यज्ञ हवन का आयोजन किया गया उसके बाद भजन कीर्तन संपन्न हुआ ।दोपहर को बाबासाहेब अंबेडकर भवन में भंडारे का आयोजन किया गया।दोपहर बाद ग्राम की महिलाओं ने भारी संख्या में रविदास मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना कर संत रविदास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। श्री रविदास मंदिर को ग्रामीणों की ओर से भव्यता के साथ सजाया गया था जबकि अंबेडकर भवन में भी साफ सफाई की हुई थी। इस मौके पर लोकतांत्रिक जनमोर्चा संयोजक सुभाष सैनी ने यज हवन में भाग लिया तथा कहा कि संत शिरोमणि रविदास जी के संदेश आज भी प्रासंगिक हैं यही वजह है कि युवा पीढ़ी उनके संदेशों से प्रेरित होकर बदलाव की ओर है।
उन्होंने व्यवस्थित आयोजन को लेकर ग्राम माजरा वासियों की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस मौके पर ग्राम माजरा के राजपाल, अमरपाल, लाल सिंह, दीपक, प्रवीण, अशोक राजकुमार, छत्रपाल, दिनेश, अजीत, महेंद्र, मोनू सहित काफी संख्या में युवाओं ने जन्मोत्सव समारोह के आयोजन में बढ़ चढ़कर भाग लिया। कल ग्राम माजरा में संत रविदास जी के जन्मोत्सव के उपलक्ष में शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।