
हरिद्वार। पिछले वर्ष से तीर्थनगरी हरिद्वार में बिजली की लाइनों को भूमिगत करने का काम चल रहा है। दिलचस्प बात यह है कि कार्य की कोई निर्धारित योजना नहीं है। भूमिगत बिजली लाईन डालने वाली कार्यदायी संस्था जहां चाहे सड़क या गली खोद देती है फिर बन्द कर देती है। जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहाँ भूमिगत लाइन चालू भी की जा रही है वहां किसी न किसी कमी के कारण दुर्घटना घटती जा रही है। जिसका मुख्य कारण है कि भूमिगत बिजली लाइन डालने वालों की कोई मोनिटरिंग नहीं कि जा रही है। इसी का नतीजा आज उस समय देखने को मिला जब रानीपुर मोड़, विवेक विहार में भूमिगत बिजली लाइन शुरू करते ही व्यापारी नेता डॉ विशाल गर्ग की दुकान में फाल्ट हो गया जिससे उनकी कई मशीनें फूंक गई और लाखों का नुकसान हो गया। फॉल्ट भूमिगत विद्युत कनेक्शन जोड़ने के चलते हुआ।
इससे नाराज होकर व्यापारी नेता व अन्य व्यापारियों ने मौके पर जमकर हंगामा किया तथा भूमिगत बिजली योजना के अधिशासी अभियंता व कार्यदायी संस्था के खिलाफ कोर्ट जाने की बात कही।
बताते चलें कि प्रदेश व्यापार मंडल के जिला महामंत्री विशाल गर्ग की रानीपुर मोड़ के समीप ऑप्टिकल की दुकान है। उनकी दुकान के समीप भूमिगत विद्युत लाइन से कनेक्शन जोड़ा तो तुरंत धमाका हो गया। जिससे दुकान में अंदर रखी ऑप्टिकल व आंखों की जांच की मशीनें खराब गई। जिला महामंत्री विशाल गर्ग ने कहा कि भूमिगत विद्युत लाइन डालने वाली कार्यदायी संस्था की लापरवाही से यह नुकसान हुआ है।
दुकान अगर बंद होती तो आग लगने से बड़ा हादसा हो सकता था। डॉ विशाल गर्ग ने कहा कि भूमिगत बिजली लाइन से बेहतर खम्बों से उपभोक्ताओं को बिजली उपलब्ध कराना था। भूमिगत बिजली लाइन डालने से सड़कों पर अतिक्रमण और बढ़ गया जिससे सभी को परेशानी हो रही है। कोई देखने वाला नहीं है। साथ ही उन्होंने हादसों को देखते हुए कहा कि भूमिगत बिजली लाइन डालने से शहर को बारूद के ढेर पर बैठा दिया। भूमिगत बिजली लाइन डालने स शहर का विकास नहीं विनाश होने वाला है। साथ ही कल सुबह व्यापारी नेता ने विद्युत विभाग के अधिकारियों के घेराव की बात भी कही।
More Stories
सीएम धामी ने कांवड़ मेले की तैयारियों हेतु उच्चाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक।
कांवड़ यात्रा 2025: सफाई व्यवस्था की प्रभावी निगरानी के लिए नगर निगम ने प्रारंभ की ड्रोन सेवाएं।
सपा कार्यालय पर मनाया सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन।