
ब्यूरो
हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में किशोर द्वारा पड़ोस में रहने वाली 7 साल की बच्ची को घर में अकेली पाकर दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पीडिता के पिता की ओर से कोतवाली में रात को ही तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर
लिया। पीडित बच्ची की हालत बिगड़ने पर उपचार के लिए महिला अस्पताल भेजा गया। जहां उसकी गम्भीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने उसको उपचार के लिए हाॅयर सेंटर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया। कोतवाली रानीपुर नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि रविवार की रात क्षेत्र निवासी कुछ ग्रामीण कोतवाली पहुंचे। एक ग्रामीण ने तहरीर देकर शिकायत की कि उसकी परिवार के लोग काम करने के लिए खेत पर गये थे। घर में अकेली 7 साल की बेटी मौजूद थी। जिसका फायदा उठाकर उनके पड़ोस में रहने वाले 15 साल के किशोर ने घर मेें घुसकर बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। घटना की जानकारी परिजनों के घर पहुंचने पर हुई। बच्ची घर में उदास और डरी सहमी दर्द से कराह रही थी। मां के पूछने ने बच्ची ने अपने साथ हुई घटना की जानकारी दी। पीडित परिवार ने आरोपी के घर पहुंचकर शिकायत की। आरोप हैं कि कुछ लोग मामले को निपटाने के लिए समझौते के लिए पीडित परिवार पर दबाब डालने का प्रयास करते रहे लेकिन पीडित परिवार ने समझौते से इंकार करते हुए पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पीडित बच्ची का उपचार एम्स ऋषिकेश में चल रहा है।
More Stories
पुलिस स्मृति दिवस कार्यक्रम: पुलिस लाइन रोशनाबाद में शहीद जवानों को दी भावभीनी श्रद्धांजलि।
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।