मनोज सैनी
हरिद्वार। कोतवाली नगर हरिद्वार में 25 नवम्बर को एक पीड़िता द्वारा लिखित तहरीर देकर बताया कि कि अमन पुत्र रमन निवासी मुखिया गली के साथ में 2-3 साल से उसकी दोस्ती थी तथा उसे क्षेत्र के एक होटल में ले जाकर उसके साथ गलत काम करते हुए, उसकी अश्लील तस्वीरें ली गई, जिनको आरोपी अमन द्वारा फेक इंस्टाग्राम आईडी तैयार करते हुए पोस्ट किया गया। पीड़िता की तहरीर पर कोतवाली नगर में मुकदमा अपराध संख्या 821/2021 धारा 376 आईपीसी, 5/6,13/14, पोक्सो एक्ट एवं 67 आईटी एक्ट बनाम अमन पुत्र रमन निवासी मुखिया गली पंजीकृत किया गया। शातिर अभियुक्तअमन स्वयं के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत होने के तुरंत बाद यहां से फरार हो गया था। उपरोक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए और घटना के शीघ्र अनावरण के लिये प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर राकेन्द्र कठैत के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त अमित को पकड़ने के लिए विगत 1 माह से पंजाब, दिल्ली तथा हरिद्वार में जाल बिछाया हुआ था, किंतु शातिर अभियुक्त पुलिस को लगातार गच्चा दे रहा था। किंतु कोतवाली पुलिस ने अपने बेहतरीन मुखबिर तंत्र को सक्रिय करते हुए आज अभियुक्त अमन उर्फ अंकित पुत्र ओम राजपूत निवासी रामबाग चौक जैतला देवी वाली गली, अमृतसर पंजाब हाल पता मुखिया गली, भूपतवाला थाना कोतवाली नगर हरिद्वार (उम्र 19वर्ष) को मुखबिर की सूचना पर कबाड़ी बस्ती, लालजीवाला, हरिद्वार से गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
आरोपी को पकड़ने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री राकेन्द्र कठैत, एसआई विजेंद्र सिंह कुमाईं चौकी प्रभारी खड़खड़ी, हेड कांस्टेबल रविंद्र कुमार, का0 जितेंद्र शाह, का0 जयदेव सिंह , का0 सुमन डोभाल कोतवाली नगर जनपद हरिद्वार शामिल थे।
More Stories
इस वार्ड में दोबारा निकाय चुनाव को लेकर कांग्रेसियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त को सौंपा ज्ञापन। मतदाताओं के नाम गायब होने व दोषियों के खिलाफ की कानूनी कार्यवाही की मांग।
निकाय चुनाव के बाद चाइनीज मांझे में उलझी भाजपा और कांग्रेस की राजनीति। नगर विधायक के खिलाफ कांग्रेसियों का प्रदर्शन, नगर विधायक ने कहा हार से बौखलाई कांग्रेस कर रही झूठा प्रचार।
हरिद्वार में 8-10 मार्च को होगी एनयूजे (आई) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक, आदेश त्यागी को दी मुख्य संयोजक की जिम्मेदारी।