
सुनील मिश्रा
हरिद्वार। पंचपुरी हरिद्वार में होली मिलन समारोह का कार्यक्रम विभिन्न संगठनों द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर केंद्र सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करते हुए कार्यक्रम आयोजकों ने सभी को चंदन का टीका लगाकर फूलों से होली खेलते हुए पर्व का आनंद लिया। कनखल स्थित गौतम फार्म हाउस में तीर्थ पुरोहित पंडित नितिन गौतम के संयोजन में हुए होली मिलन समारोह का कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में तीर्थ पुरोहितों के साथ-साथ विभिन्न राजनीतिक दलों के गणमान्य व्यक्तियों ने उपस्थित होकर भजन संध्या का आनंद लेते हुए कार्यक्रम के अंत में रंगों की जगह फूलों से होली खेलते हुए होली त्यौहार का आनंद लिया। तीर्थ पुरोहित पंडित नितिन गौतम ने सभी को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए होली के त्यौहार को आपसी प्रेम एकता भाई चारे के साथ शांतिपूर्ण तरीके से मनाए जाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में नगर निगम की मेयर अनीता शर्मा, गंगा सभा के अध्यक्ष प्रदीप झा, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, अवधेश पटवर, मनोज झा, पंडित जगदीश अत्री, ज्योतिषाचार्य प्रतीक मिश्रपुरी, वैभव शिवपुरी, दुष्यंत प्रधान, विश्वास सराय वाले, सचिन गौतम, वैभव विद्याकुल, वीरेंद्र कौशिक, शैलेंद्र त्रिपाठी रामलीला वाले, घनश्याम त्रिपाठी, प्रेम त्रिपाठी, अनुज झा, उमाशंकर वशिष्ठ, सचिन कौशिक, सौरभ सिखोला, सुभाष ठेकेदार, सुधांशु दलाल, अनुराग लिंबा रेडी आदि कई तीर्थ पुरोहित उपस्थित रहे। उधर दूसरी ओर चौक बाजार व्यापार संघ के तत्वाधान में शनिवार की सांय कॉल में व्यापार मंडल द्वारा होली मिलन समारोह उत्साह पूर्वक मनाया गया। चौक बाजार व्यापार संघ के अध्यक्ष सुधीर श्रोत्रिय ने सभी व्यापारी भाइयों को होली पर्व की शुभकामनाएं देते हुए व्यापारियों के साथ फूलों के साथ होली खेली। इस मौके पर महामंत्री राजीव तुम्बडिया, अंकुर पालीवाल, डॉ आनंद पालीवाल, प्रवीण मित्तल, शशिकांत गर्ग, हरीश क्वात्रा, प्रदीप गुप्ता, संजय मेहता, अरविंद मंगल, अनूप गर्ग, वंशज वर्मा, सुबोध बंसल आदि कई व्यापारी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
More Stories
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।
ललित नारायण मिश्र ने किया सीडीओ का पदभार ग्रहण। कहा सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का आमजन तक पहुंचना एवम् सफल क्रियान्वयन रहेगी प्राथमिकता।