Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

विदेश से आई धमकी भरी कॉल पर 30 लाख की रंगदारी प्रकरण में 01 आरोपी गिरफ्तार, साथी की तलाश जारी।

मनोज सैनी

हरिद्वार। विदेश से आई धमकी भरी कॉल पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर माँगी गई थी 30 लाख की फिरौती मामले में पुलिस व सीआईयू की संयुक्त टीम ने 1 आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि आर्मेनिया में बैठा उसका साथी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

एसएसपी परमेंद्र सिंह डोभाल ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रवि कुमार पुत्र रविंद्र कुमार निवासी ग्राम धनौरी थाना पिरान कलियर जिला हरिद्वार को मोबाइल नंबर +971542******* से धमकी भरी कॉल आने व 30 लाख रुपए रंगदारी मांगने के संबंध में थाना पिरान कलियर पर मुकदमा अपराध संख्या 284/25 धारा 308(4) बीएनएस बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

जिस पर पिरान कलियर पुलिस और सीआईयू की संयुक्त टीम को प्रकाश में आए मोबाइल नंबर का संबंध ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा पाया गया।

अधिक पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि अजय हुड्डा जो आर्मेनिया में नौकरी करने गया है उसको उसके साथी आशीष सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद द्वारा वादी व वादी के भाई का मोबाइल नंबर उपलब्ध कराए थे, जिसपर अजय हुड्डा ने आर्मेनिया से धमकी भरी कॉल की थी।

जिसपर पुलिस टीम द्वारा आरोपी आशीष सैनी पुत्र धनीराम सैनी निवासी मूलदासपुर माजरा थाना बहादराबाद जिला हरिद्वार उम्र 36 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया गया है। अजय हुड्डा पुत्र सुरेश निवासी ग्राम किलोई थाना सदर जिला रोहतक हरियाणा अभी फरार है और उसके खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।

आरोपी ने मोटी कमाई करने के चलकर में आर्मेनिया में बैठे साथी के साथ प्लान बनाकर वादी को कॉल कर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर 30 लाख की रंगदारी माँगी थी।

अधिक पढ़े जाने वाली खबर

Share
error: Content is protected !!