
ब्यूरो
चमोली। निर्वाचक नामावली में दर्ज निर्वाचकों के मतदाता पहचान पत्र को आधार से जोडा जा रहा है। जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला अधिकारी हिमांशु खुराना ने बताया कि निर्वाचक नामावली में मतदाता पहचान पत्र को आधार कार्ड से लिंक करने के लिए 1 अगस्त से कार्यवाही प्रारम्भ का जाएगी।
वर्तमान मतदाताओं केा आधार संख्या उपलब्ध कराने के लिए फार्म 6बी भरना होगा। मतदाता स्वप्रमाणन के साथ मतदाता पोर्टल एप्प पर आनलाईन फार्म भर सकता है। घर घर जाकर आफ लाइन फार्म जमा करने के लिए बीएलओ की तैनाती की जाएगी, बीएलओ द्वारा फार्म 6बी के सभी ऑफ लाइन प्राप्तियों को गरूडा एप्प या ईआरओ नेट का प्रयोग करके फार्म 7 दिनों के भीतर डिजीटाइज किया जाएगा। आधार संख्या उपलब्ध कराना मतदाताओं के लिए स्वैछिक है।
More Stories
दीपावली से पूर्व पुलिस ने फर्जी मावा गिरोह का किया भंडाफोड़, पकड़ा 10 क्विंटल नकली मावा।
नगर आयुक्त ने दिए दीपावली से पूर्व सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद करने के निर्देश। बाजारों में रात्रि में चलेंगे कचरा कलेक्शन वाहन।
बैरागी कैंप पार्किंग ठेका विवाद: अवैध पार्किंग से होने वाली अवैध कमाई को लेकर भाजपा के दो पूर्व मंत्रियों की नूरा कुश्ती का खेल।