हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद हरिद्वार द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2021 से 16 जनवरी 2021 तक कोविड वाॅरियर से कोविड विनर हेतु वाकाथान प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। 10 जनवरी 2021 को वाकाथान प्रतियोगिता, 200 मीटर पैदल चाल-महिला व पुरूष वर्ग (ओपन वर्ग) एवं 01 किमी पैदल चाल-35 आयु वर्ष से कम के युवाओं हेतु। 11 जनवरी 2021 को म्यूजिकल चेयर रेस – महिला एवं पुरूष (ओपन वर्ग) एवं लम्बी कूद- 35 आयु वर्ष से कम के युवाओं हेतु। 12 जनवरी 2021 को डाट बोर्ड गेम (महिला व पुरूष वर्ग)। 13 जनवरी 2021 को पिंग पोंग (स्पून बाॅल) रेस (महिला व पुरूष वर्ग)। 14 जनवरी 2021 को सूई धागा रेस (महिला व पुरूष वर्ग)। 15 जनवरी 2021 को ट्रायएंगल मेकिंग प्रतियोगिता (महिला व पुरूष वर्ग) एवं 16 जनवरी 2021 को रूमाल रेस (महिला व पुरूष वर्ग) प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
प्रतियोगिता में कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके व्यक्तियों द्वारा ही प्रतिभाग किया जा सकता है। प्रतियोगिता में जो भी व्यक्ति प्रतिभाग करना चाहते हैं वह अपना पंजीकरण जिला खेल कार्यालय स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद, हरिद्वार (9412157658, 7055569207) dsoharidwar2442@gmail.com/youthwelfareharidwar@gmail.com/क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी – 8791700860 (बहादराबाद, लक्सर), 9634411354 (रूड़की) 7248292028 (खानपुर, नारसन, भगवानपुर) में करवा सकते हैं। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं विजेताओं को आकर्षक पुरस्कार प्रदान किये जाएंगे। यह जानकारी जिला क्रीड़ा अधिकारी हरिद्वार श्री एस0के0 डोभाल ने दी।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: देवभूमि उत्तराखंड की जनता को है वायरल ऑडियो की सत्यता जानने का अधिकार: हेमा भंडारी
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: दोषी भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कोतवाली हरिद्वार के बाहर किया धरना प्रदर्शन।
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।