भूपेंद्र चौहान
हरिद्वार। डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव के लिए मतदान सुबह नौ बजे शुरू होकर शाम चार बजे तक किया जाएगा।करीब एक हजार 91 वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।बीती शाम ही चुनाव अधिकारियों ने चुनाव मतदान केंद्र समेत अन्य व्यवस्था पूरी कर ली थी।
गुरुवार को मुख्य चुनाव अधिकारी प्रदीप पालीवाल ने बताया कि मतदान की पूर्व संध्या पर चुनाव की लगभग पूरी तैयारी कर ली गई है। बीते वर्ष की तरह मतदान के लिए दो-दो टेबल लगाए जाएंगे।जिसमें आधे आधे मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। उन्होंने बताया कि बीते वार्षिक चुनाव में एक टेबल होने पर अव्यवस्था फैल गई थी।जिसपर चुनाव को स्थगित कर दोबारा मतदान की व्यवस्था की गई थी।इसलिए पूर्व की भांति ऐसी पुनरावृति ना हो अब की बार दो दो टेबल लगाई जा रही हैं। उप मुख्य चुनाव अधिकारी राकेश गुप्ता व सुनील चौहान ने प्रत्याशियों व उनके समर्थकों के साथ ही प्रत्येक मतदाता से चुनाव मतदान व्यवस्था को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए सहयोग प्रदान करने की अपील की।चुनाव अधिकारी रविन्द्र सहगल व अश्विनी ने कहा कि इस दौरान किसी भी प्रत्याशी,उनके समर्थकों पर गलत व झूठी अफवाहों को प्रसारित व प्रचारित करने पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी,जिसकी जिम्मेदारी प्रत्याशियों की स्वयं की होगी। कहा कि मतदान की लाइन में खड़े अंतिम मतदाता को वोट डालने का अधिकार होगा।
दिनभर कचहरी में चुनावी सरगर्मियां रही
हरिद्वार। नामांकन के दिन से ही रोजाना सुबह से कचहरी परिसर में चुनावी सरगर्मियां शुरू हो गई थी।प्रत्येक प्रत्याशी व उनके समर्थक
अधिवक्ताओं के चैंबर पर जाकर अपने पक्ष में वोट मांगते नजर आए।यही नहीं, आते जाते समय भी एक दूसरे से वोट मांगते रहे।साथ ही,सोशल मीडिया पर भी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों ने अपने अपने पक्ष में वोट करने की मुहिम जारी रखी।कई प्रत्याशियों ने अपने अपने चुनाव घोषणा पत्र भी जारी कर वोटरों को लुभावने में लगे रहे।

More Stories
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन वार्षिक चुनाव: अध्यक्ष जसमहेंद्र मोंटू व सचिव विपिन द्विवेदी विजयी घोषित।
हरिद्वार बस अड्डा एवंड़ रेलव स्टेशन के बाहर खडे कर जाम लगाने वाले बिक्रम/टैम्पो चालको के विरुद्ध चलाया चैकिंग अभियान।
असत्य जानकारी देने एवं भ्रष्टाचार के आरोप से घिरी उपनिरीक्षक निलंबित।