
मनोज सैनी
हरिद्वार। स्थानीय एस एम जे एन पी जी कालेज के प्राचार्य डॉ सुनील कुमार बत्रा ने बताया कि दिनांक 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जी के जयंती के अवसर पर एक राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता का आयोजन राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसके तहत निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए कालेज के संस्थागत छात्र छात्राओं की पंजीयन प्रक्रिया को प्रारम्भ किया गया है। इस प्रतियोगिता में अभी तक कालेज के लगभग 120 छात्र छात्राओं द्वारा पंजीयन सम्पन्न कराया जा चुका है। डॉ बत्रा ने बताया कि पंजीयन प्रक्रिया 11 जनवरी को भी अपराह्न 2 बजें तक जारी रहेगी। यह निबंध प्रतियोगिता कालेज में आयोजित की जाएगी तथा इस निबंध प्रतियोगिता को 12 जनवरी को प्रातः 11बजे से अपराह्न 2 बजें तक सम्पन्न कराया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में स्थानीय स्तर पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों के निबंधों को राज्य स्तरीय निबंध प्रतियोगिता में शामिल कराने एवं मूल्यांकन हेतु उच्च शिक्षा निदेशालय के प्रतिनिधि/नोडल अधिकारी को उपलब्ध कराया जाएगा।
राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त विजेता को एक लाख रुपए, दि्वतीय पुरस्कार प्राप्त विजेता को 75 हजार रूपए एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्रा को 50 हजार रूपए की नकद राशि से पुरुस्कृत किया जायेगा। पुरस्कारों की घोषणा बाद में राज्य स्तर पर की जायेगी।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।