Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

12 सूत्री मांगों को लेकर जल संस्थान कर्मचारी संघ का अनिश्चितकालीन धरना

हरिद्वार ब्यूरो

हरिद्वार। उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ शाखा हरिद्वार द्वारा अपने 12 सूत्रीय मांग पत्र को लेकर आज अधिशासी अभियंता उत्तराखंड जल संस्थान के पंतद्वीप कार्यालय पर संघ के पदाधिकारियों ने अपने मांग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं होने पर धरना प्रदर्शन किया।

बताते चलें की उत्तराखंड जल संस्थान कर्मचारी संघ की 12 मांगे जिनमें जनवरी 2019 से जुलाई 2019 तक का अतिकाल भत्ते का भुगतान, कर्मचारियों को देय शीतकालीन एवं  ग्रीष्मकालीन वर्दी का भुगतान, श्री नंदन सिंह, श्री गजेंद्र सिंह, श्रीमाल दत्त सती एवं श्री रमेश चंद के विभागीय आवासों की मरम्मत, पंप हाउस की मरम्मत एवं रंगाई पुताई, नलकूप नंबर 5 की सीढ़ियां निर्माण, लगभग 45 वर्षों से विभागीय सेवा कर रहे श्री शिव सिंह बिष्ट, श्री तेजपाल सिंह, पाइप,लाइन फीटर को तृतीय पदोन्नति वेतनमान का लाभ, पंप चालक, पंप लाइन फीटर को ग्रेड पे 2400, चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को एसीपी के तहत तृतीय पदोन्नत वेतनमान 4200 ग्रेड पे, पंप हाउसों के पास पंप चालकों के लिए शौचालय का निर्माण, विभाग द्वारा बाल संचालन एवं संचालन का ठेका किस ठेकेदार को दिया गया क्षेत्रवार ठेकेदार एवं कर्मचारियों की सूची कर्मचारी संघ को उपलब्ध कराने, सातवें वेतनमान के एरियर का भुगतान शीघ्र कराने के अंतर्गत विभागीय आवास को श्री संजय सिंह के नाम आवंटित करने तथा वर्ष 2005 के बाद यह विनियमित कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रमुख है।

धरना प्रदर्शन करने वालों में श्री धन सिंह नेगी शाखा अध्यक्ष, श्री भारत सिंह शाखा सचिव, श्री नत्थी सिंह, श्री शिव सिंह, श्री अमित कुमार, श्री संजय कुमार शर्मा, श्री मनमोहन सिंह, श्री विश्वास चौहान, श्री सतीश कुमार, नरेंद्र राजपूत, अशोक हरदयाल, सुरेंद्र मिश्रा, दिनेश शर्मा, अक्षय कुमार, जितेंद्र सिंह, संजय सिंह, अवधेश कुमार शर्मा, सत्येंद्र सिंह रावत, मालदत्त सती, सतीश जैन, कमल किशोर सैनी, श्यामा प्रसाद, शिव बहादुर, दीपाली, तेजपाल सिंह, विष्णु दत्त शर्मा, दिवाकर, जय प्रकाश शर्मा, सुशील पटवाल, लाल बहादुर थापा आदि प्रमुख हैं। शाखा अध्यक्ष धन सिंह नेगी ने बताया कि बताया कि उन्होंने अपनी 12 सूत्री मांग पत्र 21 अक्टूबर को अधिशासी अभियंता को सौंपा था लेकिन उस पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिस कारण कर्मचारी संघ को विवश होकर धरना प्रदर्शन करना पड़ा। उन्होंने बताया कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होंगी कर्मचारी संघ का धरना निश्चित काल के लिए जारी रहेगा।

Share
error: Content is protected !!