Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

15 मार्च को 100 किमी की दौड़ दौड़ेंगे विचित्र नेगी, जिलाधिकारी ने दिये पूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश

मनोज सैनी

रुद्रप्रयाग। मंगलवार 15 मार्च को जनपद के धावक विचित्र नेगी द्वारा लगभग 100 कि.मी. दूरी की (ऊखीमठ-रुद्रप्रयाग-ऊखीमठ) दौड़ को लेकर जिलाधिकारी मनुज गोयल ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने इस आशय जानकारी देते हुए अवगत कराया कि लंबी दूरी के धावक जनपद निवासी विचित्र नेगी द्वारा ऊखीमठ से कुंड, अगस्त्यमुनि, जवाड़ी बायपास होते हुए सुमेरपुर तथा इसके बाद रुद्रप्रयाग से श्री केदारनाथ मार्ग होते हुए इसी दिन ऊखीमठ तहसील मुख्यालय में लगभग 100 कि.मी. की दौड़ पूरी की जाएगी। दौड़ का शुभारंभ उप जिलाधिकारी ऊखीमठ द्वारा 15 मार्च को प्रातः 4 बजे फ्लैग ऑफ कर दौड़ का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के प्रचार-प्रसार हेतु आयोजित दौड़ से पूर्व धावक की कोविड जांच के साथ ही दौड़ प्रारंभ से दौड़ समाप्ति तक धावक के साथ चिकित्सा दल व एम्बुलेंस की व्यवस्था हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए हैं। धावक की दौड़ के दौरान उक्त मार्ग को भीड़-भाड़ मुक्त, यातायात संबंधी व्यवस्थाओं हेतु पुलिस अधीक्षक तथा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजनांतर्गत उक्त जागरुकता कार्यक्रम के प्रचार-प्रसार की उपयुक्त व्यवस्था हेतु जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया है तथा 14 मार्च की शाम व 15 मार्च हेतु धावक के प्रवास, भोजन आदि की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

Share
error: Content is protected !!