मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार की बेटी के साथ रेप व हत्या के दूसरे आरोपी राजीव की गिरफ्तारी पर हरिद्वार के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 20 दिसम्बर को कोतवाली नगर हरिद्वार के क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला ऋषिकुल में निवास करने वाली एक बालिका के साथ नृशंस घटना घटित हुई। इस के संदर्भ में थाना कोतवाली नगर पर मुकदमा अपराध संख्या 664/20 धारा 376(क)/ 376(घ ख)/ 366(ए)/302/201भादवि व 5(झ)(ड) /6 पोक्सो अधिनियम पंजीकृत है। इस अभियोग से संबंधित मुख्य आरोपी रामतीर्थ को पुलिस द्वारा उसी दिन तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था ओर दूसरे आरोपी राजीव की तलाश सुरू कर दी गयी थी।
मामले की गंभीरता के दृष्टिगत पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर दिशा निर्देश दिये गये एवं श्रीमान पुलिस उप महानिरीक्षक गढवाल रेंज श्रीमती नीरू गर्ग के कुशल निर्देशन में एवं जनपद हरिद्वार के सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा दूसरे आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधीक्षक नगर श्रीमति कमलेश उपाध्याय के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी स्तर के अधिकारियों के नेतृत्व में लगभग 150 से अधिक पुलिसकर्मियों द्वारा तलाश की गयी एंव सभी संभावित ठिकानों में लगातार दबिश दी गयी। उपरोक्त घटना महिला संबंधी होने एंव जघन्य श्रेणी का होने के कारण आईपीएस स्तर के अधिकारी सुश्री विशाखा अशोक भदाणें (सहायक पुलिस अधीक्षक नगर) के द्वारा विवेचना की जा रही है। मुकदमा उपरोक्त की घटना में दूसरे आरोपी राजीव की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा स्थानीय स्तर व अंतर राज्य स्तर पर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया लगभग 900 से ऊपर सीसीटीवी कैमरों की मदद से उत्तराखण्ड एंव अन्य राज्य क्रमश उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली आदि में टीमें भेजी गयी जिनके द्वारा सम्भावित स्थलों के लगभग 350 होटल, धर्मशाला, गैस्ट हाउस, एंव रोडवेज, बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन में अभियुक्त के फोटो पैम्पलेस आदि वितरित कर गहनता से तलाश किया गया। हरिद्वार पुलिस द्वारा 250 से ऊपर सीडीआर का अवलोकन एंव परीक्षण किया गया तथा आरोपी राजीव के रिस्तेदारों, पडोसी, परिचितों के विषय में जानकारी करते हुए लगभग 200 लोगो से गहनता से पूछताछ की गयी एंव अभियुक्त को गिरफ्तार करने के लिये हरिद्वार पुलिस द्वारा बाहरी जनपदों में टीमों को भेजकर तथा मुखबिरों से सूचना संकलित कराकर तथा अपने स्तर से निजी प्रयासों से सुरागरसी पतारसी की गयी एंव आरोपी राजीव के सम्भावित escape routes को चिन्हित कर वहां पर पुलिस बल नियुक्त करके सघन चैकिंग कराई गयी।
अभियुक्त राजीव द्वारा अपने को छिपाने हेतु बहुत प्रयास किये गये परन्तु पुलिस टीम द्वारा निरन्तर अथक प्रयास करते हुए 27 दिसम्बर को उपरोक्त अभियुक्त राजीव को सुल्तानपुर उ0प्र0 से हरिद्वार पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 26 दिसम्बर को आरोपी राजीव के छोटे भाई गोरव उर्फ गम्भीर चन्द्र यादव को भी गिरफ्तार किया जा चुका है एंव आरोपी राजीव के विरुद्ध कल ही कुर्की उदघोषणा वारण्ट (82 सीआरपीसी )मा0 न्यायालय से प्राप्त किये थे। जघन्य अपराध के आरोपी को अथक प्रयासों से हरिद्वार पुलिस टीम द्वारा आज दिनांक 27 दिसम्बर को सुल्तानपुर उ0प्र0 से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त राजीव पर पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा पूर्व में ईनामी राशि 20000/-रुपये एंव उत्तराखण्ड शासन द्वारा 100000/- रुपये का ईनाम घोषित किया गया था।
अभियुक्त राजीव की गिरफ्तारी हेतु नियुक्त की गयी 10 पुलिस टीम।
टीम 1-श्री अभय सिंह क्षेत्राधिकारी मंगलौर (फैजाबाद व सुल्तान पुर व बस्ती टीम) उप निरीक्षक रविंद्र कुमार थानाध्यक्ष, का0 नूर आलम, का0 बृजपाल
टीम 2-उप निरीक्षक अभिनव शर्मा थानाध्यक्ष खानपुर (लखनऊ टीम), उप0नि0 अंकुर शर्मा, म0उप0नि0 डिम्पल, म0का0 रींना रावत, का0 राहुल
टीम 3- अमरजीत सिंह प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर(फैजाबाद टीम), उप0राजेन्द्र रावत, का0 अमित भट, का0 डीप गौर, का0 बीरेश, का0 रवि पन्त, का0 विनोद गुसाईं, का0 इमरान, का0 जितेंद्र, का0 सुनील मालिक
टीम 4- प्रदीप चौहान प्रभारी (सुल्तान पुर टीम) सीयूजी रुड़की, का0 नितिन
टीम 5- योगेश सिंह देव प्रभारी (दिल्ली टीम), निरीक्षक रानीपुर, उप0नि0 बिक्रम धामी, उप0नि0 प्रवीण रावत, का0 आफताब, का0 सन्त राम
टीम 6- उप0नि0 राजीव चौहान प्रभारी cug हरिद्वार (गाजियाबाद इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस टीम), हेड0 का0 सुंदर लाल, का0 पदम कुमार, का0 वसीम आलम, का0 उमेश, का0 अजय, का0 विवेक, का0 शशिकांत, का0 संत राम, का0 आफताब
टीम 7- सुश्री विशाखा अशोक भदाणें एएसपी (स्थानीय स्तर टीम), सी0ओ0 बहादराबाद श्री विजेंद्र डोबाल, सी0ओ0 सदर श्रीमती पूर्णिमा गर्ग, निरीक्षक प्रवीण सिंह कोश्यारी, निरीक्षक हरपाल सिंह, निरीक्षक रविन्द्र शाह, निरीक्षक योगेंद गुसाईं, निरीक्षक संतोष कुंवर, निरीक्षक राकेश, उप0 रणवीर सिंह, उप0 पवन डिमरी, उप0 संजीत कंडारी, उ0नि0 अरविंद रतूड़ी, का0 सतेंद्र यादव, का0 देवेन्द्र चौधरी
टीम 8- निरीक्षक शंकर सिंह (स्थानीय स्तर सीसीटीवी टीम), उप0नि0 अमित भट्ट, उप0नि0 देवेन्द्र तोमर, म0उप0 लक्ष्मी मनोला, म0 उप0 संदीपा भंडारी
टीम9-उप0 निरी0 खेमद्र गंगवार(देहरादून टीम), का0 राजेश बिष्ट, का0 सुनील मालिक
टीम 10- निरीक्षक गोविंद कुमार, निरीक्षक कमल कुमार लुंठी, उ0नि0 सुखपाल मान, उप0 नि0 संजीव थपलियाल, कां0 जयराज, कां0 अजय नेगी, कां0 हरजेन्द्र, कां0 सुरेश, कां0 सुनील, कां0 राहुल, कां0 उदय, कां0 नानक, कां0 करम, का0 नरेन्द्र, कां0 अक्षय (एफ0 एस0 एल0), कां0 हरीश
More Stories
हरिद्वार महापौर सीट पर दोबारा परचम लहराने के लिए कांग्रेस कॉरिडोर, महिला सुरक्षा और कानून व्यवस्था को बनायेगी मुख्य मुद्दे।
भाजपा के इस कद्दावर नेता ने थामा कांग्रेस का दामन। कांग्रेस के बढ़ते जनाधार से बौखलाई भाजपा: मुरली
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।