Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

16 अप्रैल को अंबेडकर एकता मंच भव्य कार्यक्रम के साथ समाज की प्रतिभाओं को करेगा सम्मानित। पढ़िए पूरी खबर

ब्यूरो
हरिद्वार। डॉ0 अंबेडकर एकता मंच द्वारा भारत के संविधान निर्माता सिंबल ऑफ नॉलेज भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के 132 वें जन्मोत्सव के अवसर पर डॉ0 अंबेडकर एक तमस हरिद्वार द्वारा एक भव्य कार्यक्रम श्री देव इंटर कॉलेज पथरी 16 अप्रैल दिन रविवार को आयोजित किया जा रहा है जिसका उद्देश्य जन्म उत्सव को अत्यंत हर्षोल्लास के साथ, समाज के विभिन्न क्षेत्रों में बहुमुखी प्रतिभा को सम्मानित करना है। इस कार्यक्रम में शिक्षा खेल साहित्य और पत्रकारिता के साथ समाज सेवा में उल्लेखनीय योगदान करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा, जिससे समाज में जागरूकता फैला कार और आने वाली पीढ़ी को आगे बढ़ने के लिए प्रेरणा मिल सके। मंच के अध्यक्ष तीर्थ पाल रवि ने बताया की बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के सपने और उनके मिशन को आगे बढ़ाने के लिए शिक्षा साहित्य खेल इत्यादि क्षेत्र में समाज की छुपी हुई प्रतिभाओं को आगे लाना और सम्मान करना अत्यंत आवश्यक है। डॉ आंबेडकर एकता मंच द्वारा इस कार्यक्रम के माध्यम से यह पहल की गई है, और ऐसी ही बहुमति प्रतिभाओं को सम्मानित करने का प्रयास किया गया है।
इस कार्यक्रम में अनुसूचित जाति समाज में अपनी मेहनत, लगन और समाज सेवा में अलग पहचान रखने और उच्च स्थान प्राप्त करने वाले वरिष्ठ साथियों को ही मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सर्व श्री डॉक्टर के पी सिंह, चेयरमैन हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज हरिद्वार, डॉक्टर के स्वरूप चर्म रोग विशेषज्ञ एवं श्री संत कुमार पूर्व महाप्रबंधक भेल हरिद्वार होंगे।
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सुशील कुमार एडवोकेट, अध्यक्ष जिला बार संघ हरिद्वार एवं श्री रामजी लाल पूर्व अधिशासी अभियंता आरडब्लूडी विभाग होंगे
कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ समाजसेवी श्री राजवीर सिंह कटारिया जी करेंगे और कार्यक्रम को भव्य और शानदार बनाने के लिए चरण सिंह, प्रीतम बर्मन, वी पी एस तेजियान, अजीत सिंह, अर्जुन मुकेरिया, डॉ संदीप कुमार, राजेश एडवोकेट, नरेश कुमार, विपिन कुमार, अजय दास, अमित कुमार बौद्ध एवं इंजीनियर पवन कुमार आदि दिन रात कड़ी मेहनत कर रहे हैं। कार्यक्रम में गीत संगीत के साथ श्री गुरु रविदास कीर्तन मंडल ज्वालापुर की उपस्थिति रहेगी।

Share
error: Content is protected !!