
अरुण सैनी
रुड़की। किसान मजदूर संगठन सोसायटी रजिस्टर्ड की मासिक बैठक आज प्रशासनिक भवन, रुड़की में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बाल चंद सैनी की अध्यक्षता एवं प्रदेश सचिव ब्रहम सिंह धीमान के संचालन में संपन्न हुई। जिसमें जनपद के किसानों एवं मजदूरों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में जनपद हरिद्वार का जिला अध्यक्ष एडवोकेट तनवीर को घोषित किया गया तथा जिला कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शशि पुंडीर, जिला संगठन मंत्री डॉ महेश सहगल, जिला प्रवक्ता एडवोकेट तारिक रामपुर, अरुण कुमार जिला महासचिव, मदन सिंह सैनी जिला मीडिया प्रभारी, सत्येंद्र सैनी जिला संयुक्त मंत्री, रविंद्र सैनी, जिला प्रचार मंत्री नियुक्त किए गए एवं संगठन के वरिष्ठ किसान नेता विजयपाल सैनी जी को प्रदेश उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई।
शिव कुमार सैनी को राष्ट्रीय कार्यकारिणी में मनोनीत किए जाने की संस्तुति की गई। इसी के साथ ज्वालापुर विधानसभा का अध्यक्ष भजन सिंह, पिरान कलियर विधानसभा अध्यक्ष अनुज कुमार, रुड़की विधानसभा अध्यक्ष दुष्यंत महारथी नियुक्त किए गए। मास्टर तेलू राम सचिव विधानसभा ज्वालापुर, मोहम्मद इंतजार प्रचार सचिव विधानसभा पिरान कलियर, मोहत्सिम अध्यक्ष नगर पंचायत पिरान कलियर, घनश्याम सिंह को सचिव विधानसभा पिरान कलियर, अनिल कंबोज संयुक्त सचिव ज्वालापुर विधानसभा, मोहम्मद यूनुस को सचिव नगर पंचायत पिरान कलियर की जिम्मेदारी सौंपी गई। तेज सिंह पुंडीर को प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई। बैठक में तय किया गया कि आगामी 16 जनवरी 2021 को सभी किसान नेता दिल्ली बॉर्डर पर चल रहे धरना प्रदर्शन स्थल पर जाकर आंदोलन में शामिल होंगे और संगठन की ओर से सक्रिय रूप से समर्थन देंगे। इस इस अवसर पर बैठक में वेदपाल सैनी, जयराम सैनी, नाथीराम सैनी, मुकेश सैनी, विनोद सैनी, गोपाल, जगदेव सिंह सैनी, जय सिंह सैनी मोहम्मद शौकीन सतेंद्र सैनी आदि किसान एवं मजदूर शामिल हुए। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष नवीन मारिया जी ने एवं प्रदेश सचिव ब्रहम सिंह धीमान ने सभी मनोनीत साथियों का आभार प्रकट किया एवं बधाई दी तथा आगामी 16 जनवरी 2021 के कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा करते हुए संगठन के साथियों को जिम्मेदारी सौंपी।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
मनसा देवी मंदिर हादसे के बाद जागा जिला प्रशासन, डीएम/एसएसपी ने मां मनसा देवी से हरकी पौड़ी तक पद यात्रा करते हुए किया निरीक्षण, दिए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश।