
हरिओम गिरी
रुड़की। रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंगलौर क्षेत्र में राधा स्वामी भवन के पास से चार युवको को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 16 लाख रूपये की कीमत की करीब 200 ग्राम ब्राउन शुगर और डेढ़ लाख रूपये की कीमत की 56 ग्राम स्मैक बरामद की है। चारों युवक क्षेत्र के आसपास के ही गाँव के रहने वाले है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को अपनी और से 2,500 रुपये इनाम स्वरुप देने की भी घोषणा की है।
बता दे की मंगलौर पुलिस को देर रात मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की कुछ युवक राधा स्वामी भवन के पास अवैध नशे का व्यापार कर रहे है जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने उनके पास से 200 ग्राम ब्राउन शुगर और 56 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब पुलिस चारों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।