
हरिओम गिरी
रुड़की। रुड़की की मंगलौर कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने मंगलौर क्षेत्र में राधा स्वामी भवन के पास से चार युवको को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से पुलिस ने 16 लाख रूपये की कीमत की करीब 200 ग्राम ब्राउन शुगर और डेढ़ लाख रूपये की कीमत की 56 ग्राम स्मैक बरामद की है। चारों युवक क्षेत्र के आसपास के ही गाँव के रहने वाले है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को अपनी और से 2,500 रुपये इनाम स्वरुप देने की भी घोषणा की है।
बता दे की मंगलौर पुलिस को देर रात मुखबिर के द्वारा सूचना मिली की कुछ युवक राधा स्वामी भवन के पास अवैध नशे का व्यापार कर रहे है जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और चार युवकों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस ने उनके पास से 200 ग्राम ब्राउन शुगर और 56 ग्राम स्मैक बरामद की है। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब पुलिस चारों को जेल भेजने की तैयारी कर रही है।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।