
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस दिनेश वालिया के कैंप कार्यालय में कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर श्री गुरु चरण सिंह जी वह भाई अमर अमरजीत सिंह जी निवासी गणपति धाम फेस 2 ( ओनर अंगद कन्फेक्शनरी एवं डेरी मिल्क ) ने किसान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसी के साथ साथ श्री गुरु चरण सिंह जी को जिले में महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया ने आशा की है वे पार्टी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर पार्षद उदयवीर चौहान, चौधरी संसार सिंह मलिक, नरेश सेमवाल रानीपुर विधानसभा प्रभारी तथा योगेश सक्सैना जिला सचिव किसान कांग्रेस उपस्थित थे।
More Stories
सैनी आश्रम, ज्वालापुर प्रकरण में नया अपडेट। कूट रचित दस्तावेज और षडयंत्र के तहत समाज के चंद जयचन्दों ने रजिस्टर्ड करवायी “प्रबंध समिति, सैनी आश्रम, ज्वालापुर” नाम की नई संस्था।
डीएम ने रोका 5 लापरवाह अधिकारियों का वेतन। कहा जन समस्याओं के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही व लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं।
6 लाख के नकली नोटों के साथ गिरोह के 3 सदस्य गिरफ्तार, 5 की तलाश जारी।