
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। जिला अध्यक्ष किसान कांग्रेस दिनेश वालिया के कैंप कार्यालय में कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर श्री गुरु चरण सिंह जी वह भाई अमर अमरजीत सिंह जी निवासी गणपति धाम फेस 2 ( ओनर अंगद कन्फेक्शनरी एवं डेरी मिल्क ) ने किसान कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इसी के साथ साथ श्री गुरु चरण सिंह जी को जिले में महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस अवसर पर उनका माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया ने आशा की है वे पार्टी के माध्यम से राष्ट्र निर्माण में अपना भरपूर सहयोग प्रदान करेंगे। इस अवसर पर पार्षद उदयवीर चौहान, चौधरी संसार सिंह मलिक, नरेश सेमवाल रानीपुर विधानसभा प्रभारी तथा योगेश सक्सैना जिला सचिव किसान कांग्रेस उपस्थित थे।
More Stories
कल निरंजनी अखाड़े में होगी सभी अखाड़ों की बैठक, घोषित की जायेंगी 2027 के अर्धकुंभ मेले की तिथियां।
हरिद्वार की अधिष्ठात्री मायादेवी की पूजा-अर्चना व हवन के साथ ही अर्धकुंभ मेले व पवित्र छड़ी यात्रा की तैयारियां हुई शुरू।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।