
अरुण सैनी
रुड़की। आप पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने भाजपा पर सवाल उठाते हुए बयान जारी कर पिछले चार साल की विफलता पर बीजेपी को आड़े हाथों लिया। आप प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने बताया आगामी 18 मार्च को आम आदमी पार्टी पूरे 70 विधानसभा में प्रदर्शन कर काला दिवस मनाएंगे जबकि उसी दिन 18 मार्च को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सरकार के चार साल की विफलता पर सीएम आवास का घेराव करेंगे जो आप अध्यक्ष एस एस कलेर के नेतृत्व में किया जाएगा जिसमें आप प्रभारी दिनेश मोहनिया भी शामिल होंगे। आप कार्यकर्ता 18 तारीख को सभी 70 विधानसभाओं में सरकार की चार साल की विफलता को जनता तक पहुंचाएंगे और इस दिन प्रदर्शन कर काला दिवस मनाएंगे। जबकि इसी दिन राजधानी देहरादून में कार्यकर्ता सीएम आवास का घेराव करेंगे।
इस दौरान आप प्रवक्ता महक सिंह सैनी ने कहा कि बीजेपी ने पिछले चार सालों में जनता को निराश किया है, बेरोजगारों को सड़कों पर ला दिया जबकि मातृशक्ति पर अत्याचार, लाठीचार्ज समेत सैकड़ों कर्मचारियों को अपने हक की आवाज उठाने पर मुकदमें दर्ज करवा दिया। पिछले चार सालों में अराजकता, निरंकुशता , भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, पलायन जैसे मुद्दों पर नियंत्रण करने के बजाय उसको बढ़ाने का काम किया। अगर चार साल के कार्यकाल को देखें तो बिना विजन के बीजेपी ने सरकार चलाई जिसका खामियाजा जनता को भुगतना पड़ा। अब सरकार ने चेहरा बदल कर अपनी नाकामयाबी को छुपाने की कोशिश की जिसे जनता समझ चुकी है। आप की मांग है बीजेपी को पहले अपने चार सालों के हिसाब को लेकर जनता से माफी मांगनी चाहिए क्योंकि बीजेपी चेहरा बदल कर अपने चार सालों के पाप को नहीं धो सकती। बीजेपी ने सिर्फ सीएम का चेहरा बदला बाकी मंत्रिमंडल वही है जिसने पिछले चार सालों में प्रदेश को निराश किया।
More Stories
हरिद्वार नगर निगम का बड़ा फैसला: दिवाली पर सफाईकर्मी-अधिकारी रहेंगे मुस्तैद, अवकाश रद्द, लापरवाही पर दो को कारण बताओ नोटिस।
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में दीपावली उत्सव की रंगारंग धूम, बच्चों ने दिखाई आर्ट एवं क्राफ्ट गतिविधि में अपनी प्रतिभा।
जनपद में शासकीय कार्यों में लापरवाही पर जिलाधिकारी ने किया एक तहसील कर्मचारी सस्पेंड।