
मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड राज्य स्तरीय पुरुष एवं महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता 2 से 5 सितंबर तक खटीमा, उधम सिंह नगर में आयोजित की जा रही है। इस प्रतियोगिता में हरिद्वार जिले की मुक्केबाज़ी टीम का चयन एलिट पुरुष एवं महिला वर्ग के लिए जिला खेल विभाग, रोशनाबाद एवं जिला हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के समन्वय से 31 अगस्त 20 21 को एस.एम. पब्लिक स्कूल जगजीतपुर कनखल में किया जाएगा और इस चयन प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले सभी खिलाड़ियों को निम्नलिखित प्रमाण पत्रों के साथ ही खेलने की अनुमति दी जाएगी तथा इस चयन में खिलाडी का जन्म वर्ष – 2002 या उससे ऊपर होना चाहिए।
1-पासपोर्ट
2-जन्मप्रमाण पत्र
3-स्थाई निवास
4-आधार कार्ड
5-मेडिकल फिटनेस
6-हाई स्कूल का प्रमाण पत्र।
तथा चयन निम्लिखित 13 भार वर्गो में होगा :-
46 – 48 – 51 – 54- 57- 60- 63.5 – 67 – 71 – 75 – 80 – 86 – 92 – +92
= 31 अगस्त में चयन का कार्यकर्म =
चयन स्थान :- S. M. पब्लिक स्कूल, लक्सर रोड, जगजीतपुर , कनखल , हरिद्वार।*
समय :- सुबह 8.00 बजे से वजन शुरू – 9.00 तक।
बाउट शुरू :- 9:30 बजे से।
टीम घोषणा – 12 बजे तक।
तथा हरिद्वार से सभी हर वर्गों से चयनित पुरुष व महिला वर्ग के खिलाड़ियों को उत्तराखंड राज्य मुक्केबाजी प्रतियोगिता मैं खटीमा 1 सितंबर को भेजा जाएगा। खटीमा में होने वाली उत्तराखंड राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता विजेता खिलाड़ी कर्नाटका में होने वाली राष्ट्रीय एलिट पुरुष वर्ग में उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।
डॉ विशाल गर्ग ने बताया की हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन का लक्ष्य है कि हरिद्वार जिले के ज्यादा से ज्यादा बालक बालिका मुक्केबाजी खेल में आए और यह बालक बालिका राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर हरिद्वार का नाम मुक्केबाजी खेल में रोशन करें आज हरिद्वार बॉक्सिंग एसोसिएशन की मीटिंग मैं संघ के पदाधिकारी कर्नल एच एस शर्मा ने बताया की संघ के द्वारा बालिकाओ के लिए छात्रवृति योजना शुरू की है और जल्दी ही हरिद्वार में भी राजस्तरीय मुक्केबाज़ी प्रतियोगिता शहर करवाई जाएगी जिससे हरिद्वार शहर में सभी का रुझान मुक्केबाज़ी खेल में आये। इस घोषणा के मोके पर जिला खेल विभाग कार्यालय, रोशनाबाद के अधिकारी एवं मुक्केबाज़ी संघ के सम्मानित पदाधिकारी डॉ विशाल गर्ग , नरेंदर सिंह , कर्नल एच एस. शर्मा, पवन सिंह, नवीन चौहान, राहुल बैसला आदि उपस्थित रहे।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।