
क्राइम ब्यूरो
हरिद्वार। कुछ दिन पूर्व ज्वालापुर क्षेत्र में ट्यूशन जाते वक्त कक्षा 8 की नाबालिग छात्रा से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एसएसपी द्वारा पांच पुलिस टीमें गठित की गयी थी। जिनमें पांच थानों की पुलिस सहित सीआईयू टीम को शामिल किया गया था। पुलिस द्वारा आरोपी तक पहुंचने के लिए करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरे खंगालते हुए तीन सौ संदिग्धों से पूछताछ की गयी। जिसके बाद पुलिस टीम को सफलता हाथ लगी। पुलिस टीम ने सीतापुर अण्डर पास से आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर
जेल भेज दिया। कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक चन्द्र चन्द्राकर नैथानी ने बताया कि 18 अक्टूबर की सुबह ज्वालापुर क्षेत्र निवासी नाबालिग छात्रा अकेली सराय रोड से होते हुए ट्यूशन जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में बाइक सवार युवक ने छात्रा को अकेला पाकर उसका मुंह दबाकर झाडियों में ले जाकर जबरन दुष्कर्म किया। छात्रा के विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ गाली गलोच करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पीडिता ने घर पहुंचकर अपने साथ बीती घटना की जानकारी परिजनों को दी। परिजन पीडिता को लेकर कोतवाली ज्वालापुर पहुंचे और घटना की जानकारी देते हुए अज्ञात आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए शिकायत की थी।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने पीडिता को साथ लेकर घटना स्थल का निरीक्षण किया लेकिन घटना को लेकर पीडिता आरोपी के सम्बंध में अधिक कुछ जानकारी देने की स्थिति में नही थी। एसएसपी डाॅ. योगेन्द्र सिंह रावत ने दुष्कर्म के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की पांच टीमे गठित की गयी। जिनमें रानीपुर, बहादराबाद, श्यामपुर, सिड़कुल, कनखल पुलिस सहित सीआईयू को भी शामिल किया गया। पुलिस टीम ने घटना स्थल से लेकर आसपास के क्षेत्रों के करीब दो सौ सीसीटीवी कैमरोें को खंगालाते हुए आरोपी की शिनाख्त के प्रयास किये गये। वहीं पुलिस टीम ने घटना स्थल के लेकर आसपास इलाके के 250-300 संदिग्धेों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गयी। जिसमें पुलिस टीम को दुष्कर्म के आरोपी के सम्बंध में अहम सुराग हाथ लगे। जिनके आधार पर पुलिस टीम आरोपी तक पहुंचने के प्रयास में जुटी रही। इसी दौरान पुलिस टीम ने एक संदिग्ध को सीतापुर अण्डर पास के पास से दबोच लिया। जिसको कोतवाली लाकर पूछताछ की गयी। शुरूआती पूछताछ में संदिग्ध घटना से अपनी अनभिज्ञता जताता रहा लेकिन जब उससे सख्ती से पूछताछ की तो वह टूट गया और छात्रा के साथ दुष्कर्म की घटना को कबूल कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम रमजानी पुत्र गफूर अली निवासी ग्राम जमालपुर कला कनखल हरिद्वार बताया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ पोक्सो समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज करते हुए मेडिकल के बाद न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
More Stories
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी संगठन ने स्वतंत्रता सेनानी स्तम्भ पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया ध्वजारोहण।
सैनी सभा(रजि0), सैनी आश्रम ज्वालापुर की आम सभा की बैठक संपन्न।, हजारों हजार लोगों ने किया प्रतिभाग, पास किए 6 प्रस्ताव।
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।