
सनत शर्मा
बहादराबाद। थाना बहादराबाद क्षेत्रान्तर्गत हरिद्वार दिल्ली हाईवे बाईपास सर्विस रोड पर निकट रघुनाथ रेजीडेन्सी के पास समय रात्री 10 बजे एक व्यक्ति पप्पन पुत्र रामपाल नि0 इन्द्रा कालोनी ब0बाद0 लहुलुहान हालत में सडक के किनारे मृत पडा था जिसकी सूचना मृतक के लडके मंयक ने थाना हाजा को दी। जिस सूचना पर तत्काल थानाध्यक्ष बहादराबाद द्वारा वरिष्ठ अधिकारीगणो को सूचित करते हुये तुरन्त मय फोर्स के घटनास्थल पर पहुंचे व मृतक के शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला सरकारी अस्पताल हरिद्वार भिजवाया गया। मृतक पप्पन के परिजनों द्वारा बताया गया कि आज दिनांक 22 फरवरी को पप्पन शाम लगभग 7 बजे अपने घर से अकेले अपनी स्कूटी एक्टिवा नम्बर यूके 08 एवी 7202 से किसी काम के लिये निकला था जब वह काफी रात तक वापस नही आया और उसका मो0न0 नही लगा तो हम लोग उसे ढूंढते हुये बाईपास रोड पर आये तो पप्पन लहुलुहान हालत मे सर्विस रोड पर पडा हुआ मिला तथा मौके पर उसकी स्कूटी भी गायब थी। हमे शक है कि किन्ही अज्ञात लोगो द्वारा पप्पन की हत्या करके उसकी स्कूटी को लूटकर ले गये है। जिस सम्बन्ध मे थाना हाजा पर दिनांक 24 फरवरी को वादी श्री पप्पू पुत्र रामपाल नि0 इन्द्रा बस्ती बहादराबाद की तहरीर के आधार पर मु0अ0स0 85/21 धारा 302/394 भादवि बनाम अज्ञात अभियुक्तगणो के विरुद्ध पंजीकृत किया गया।
उपरोक्त जघन्य हत्याकाण्ड व स्कूटी लूटने की घटना का अनावरण करते हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार द्वारा अभियुक्तगणो की तलाश / गिर0 हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिसमें पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक अपराध के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बहादराबाद के कुशल पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष बहादराबाद व सीआईयू टीम हरिद्वार की अलग अलग टीमो का गठन किया गया। अलग अलग टीमो द्वारा घटनास्थल के आस पास के सीसीटीवी फुटेज, साक्ष्यो का संकलन व संदिग्ध व्यक्तियो से पूछताछ की गयी। पुलिस टीम द्वारा साक्ष्यो का संकलन कर चैकिंग के दौरान दिनांक 1 मार्च को सलेमपुर की तरफ से बिना नम्बर प्लेट स्कूटी सवार दो व्यक्तियो को पुराना पथरी पावर हाउस के पास रोका गया तो स्कूटी चला रहे व्यक्ति ने अपना नाम गुरमीत व पीछे बैठे व्यक्ति ने अपना नाम नवीन निवासीगण ग्राम देदनौर थाना नकुड जिला सहारनपुर बताया। पुलिस टीम द्वारा सख्ताई से पूछने पर स्कूटी सवार व्यक्तियो ने बताया कि यह स्कूटी हमने दिनांक 22 फरवरी की रात्रि को समय लगभग 8 बजे करीब दिल्ली हरिद्वार बाईपास सर्विस रोड पर खडे व्यक्ति जो अपने मोबाइल फोन पर बात कर रहा था उसके सिर पर पीछे से अचानक डंडा मारकर उसे घायल कर उसकी स्कूटी लूट कर फरार हो गये थे। अभियुक्तगणो की निशानदेही पर आलाकत्ल डंडा शमशान घाट रोड की झाडियो से बरामद किया गया। अभियुक्तगणो द्वारा बताया गया कि हम लोग किराये के मकान पर बद्रीशपुरम कालोनी बैरियर न0 6 रानीपुर मे रहते है तथा यहाँ पर दिहाडी मजदूरी का काम करते है। हमारी माली हालत काफी खराब है। हमे मकान का किराया देना था यह स्कूटी बेचकर हमे अपने मकान का किराया देना था जिस कारण हमने यह घटना कारित की। उपरोक्त स्कूटी सवार व्यक्तियो को उनके जुर्म धारा 302/394/411/34 भादवि से अवगत कराते हुये गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणो के आपराधिक इतिहास के बारे मे उनके गृह जनपद सहारनपुर से सम्पर्क किया जा रहा है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उपरोक्त घटना का त्वरित अनावरण करने पर पुलिस टीम के उत्साह वर्धन हेतु 2500 रुपये नकद पुरस्कार की घोषणा की गई।
पकड़े गये अभियुक्त
गुरमीत पुत्र सेठपाल नि0 देदनौर थाना नकुड, जिला सहारनपुर उ0प्र0, नवीन पुत्र जसवीर नि0 उपरोक्त
बरामदा माल
एक स्कूटी न0 यूके 08 एवी 7202 , एक डंडा आला कत्ल
पकड़ने वाली पुलिस व सीआईयू टीम
थानाध्यक्ष संजीव थपलियाल, प्रभारी श्री दीप कुमार,
उ0नि0 रणजीत सिहं तोमर, हे0का0 सुन्दर लाल, उ0नि0 विष्ट, का0 पदम, एचसी निजाम अली, का0 विवेक, का0 अरविन्द नेगी, का0 हरवीर
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।