Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

22 जनवरी को पावन धाम में मनाया जायेगा श्रीराम दीपोत्सव। सुंदरकांड पाठ के साथ हजारों दीप किए जाएंगे प्रज्वलित।

मनोज सैनी

हरिद्वार। अयोध्या में भगवान राम की प्रतिमा में प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पावन धाम आश्रम स्थित श्री राम मंदिर में श्री राम दीपोत्सव के रूप में मनाया जायेगा। इस अवसर पर पावन धाम में कार्यक्रमों की श्रृंखला आयोजित होगी।
पावन धाम में कार्यक्रम की तैयारी बैठक के उपरांत प्रेस से बात करते हुए संस्था के संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने बताया कि 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद भगवान राम का मंदिर बन रहा है। ये समस्त सनातन धर्मावलम्बियों के लिए गौरव का पल है। संस्था के अध्यक्ष सुनील गर्ग व महामंत्री अंशुल श्री कुंज ने बताया कि पावन धाम में इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि आश्रम के शीशमहल मंदिर को लाइटों की रोशनी से जगमग किया जाएगा।मंदिर में श्री राम दरबार को फूल बंगला बनाकर दर्शनीय बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन 22 जनवरी को संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन होगा। साथ ही हज़ारों दीप प्रज्वलित कर दीपोत्सव मनाया जायेगा।
संस्था अध्यक्ष और महामंत्री ने बताया कि इस अवसर पर आश्रम में विशाल भंडारे का भी आयोजन होगा व धर्मनगरी पधारने वाले श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों को प्रसाद वितरित किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि भगवान श्री राम के प्राणप्रतिष्ठा समारोह को हरिद्वार में भी ऐतिहासिक बनाया जाएगा। जो रामभक्त अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं उनकी भावनाओं को राम मय बनाकर भगवान राम से जोड़ने का प्रयास पावन धाम आश्रम की संचालक संस्था गीता भवन ट्रस्ट सोसाइटी, मोगा पंजाब द्वारा किया जा रहा है।
इस अवसर पर आयोजित बैठक में संस्था के संरक्षक स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती, अध्यक्ष सुनील गर्ग, महामंत्री अंशुल श्री कुंज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रवींद्र सूद, कनिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ भरत अग्रवाल, सचिव सुरेंद्र गोयल, कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, योगेश गर्ग, मानविंदर सग्गू आदि उपस्थित थे।

Share
error: Content is protected !!