
मनोज सैनी
हरिद्वार। भेल अस्पताल में संविदा पर कार्य करने वाले कर्मचारियों ने भेल अस्पताल प्रबंधिका और भेल अस्पताल में नवनियुक्त ठेकेदार पर आरोप लगाते हुए बताया है कि भेल अस्पताल में नवनियुक्त ठेकेदार अपनी मनमानी पर उतारू है और भेल अस्पताल में संविदा पर काम करने वाले कर्मचारियों से अनावश्यक हस्ताक्षर करवा रहा है जिसका सभी कर्मचारी यूनियनों ने विरोध किया है। इतना ही नहीं ठेकेदार कम पढ़े लिखे और 58 साल के आसपास वाले लोगों के पेपर भी पैंडिंग में डाल रहा है और यह सभी कार्य भेल मैनजमेंट की मिली भगत से हो रहा है। ठेकेदार व भेल अस्पताल प्रबंधिका के मनमाने रवैय्ये के कारण भेल अस्पताल के सभी कर्मचारियों ने तय किया है कि 23 अप्रैल 2022 को सुबह 7 बजे से कार्य बहिष्कार (हड़ताल) करने जा रहे हैं। साथ ही भेल संविदा कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि कोई भी कर्मचारी काम करते हुए पाया गया तो उसकी अपनी जिम्मेदारी होगी। उसके खिलाफ यदि भविष्य में कुछ भी गलत होता है तो भेल संविदा कर्मचारी उसका साथ नही देंगे।
More Stories
तहसील दिवस: 40 समस्याओं में से 17 का मौके पर ही निस्तारण।
नदियों/तालाबों का जलस्तर बढ़ा, प्रशासन सतर्क
कल 6 अगस्त को भी समस्त विद्यालय और आंगनवाड़ी केंद्रों में रहेगी छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश