मनोज सैनी
हरिद्वार। उत्तराखंड ब्राह्मण फेडरेशन के तत्वावधान में गुरूवार को समस्त ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों द्वारा हरकी पैड़ी स्थित ब्रह्मकुंड पर मां गंगा का दुग्धाभिषेक, गंगा और नवग्रह पूजन किया गया। हरिद्वार में आगामी 24 सितम्बर को आयोजित होने वाले ब्राह्मण महाकुंभ की सफ़लता हेतु ब्राह्मण समाज के पदाधकारियों की ओर से समस्त देवी/देवताओं का आह्वान कर ब्राह्मण महाकुंभ के सफल आयोजन की कामना गई। इससे पूर्व गंगा सभा कार्यालय में आगामी 24 सितंबर को होने वाले विशाल ब्राह्मण महाकुंभ की तैयारी को लेकर विचार विमर्श हेतु उत्तराखंड के दो दर्जन से अधिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने ब्राह्मण महाकुंभ सम्मेलन को जोरदार ढंग से मनाने पर सुझाव आमंत्रित किए एवं सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने पर मंथन किया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे श्री गंगा सभा, हरिद्वार के अध्यक्ष नितिन गौतम ने कहा कि देश में जहां-जहां बड़े स्तर पर कामयाब ब्राह्मण सम्मेलन हुए हैं उनके आयोजको से संपर्क कर उनके अनुभव का मार्गदर्शन लेना चाहिए। व्यक्तिगत संपर्क पर हमें ज्यादा ध्यान देना होगा। जो भी समितियां बनें सभी को अपने-अपने दायित्व का निर्वहन करना होगा। बैठक में उत्तराखंड ब्राह्मण फेडरेशन के संयोजक ब्राह्मण महाकुंभ के मुख्य संयोजक पंडित विशाल शर्मा ने ब्राह्मण कुंभ की पूरी कार्ययोजना रखते हुए कहा कि हम सबको यह कोशिश करनी चाहिए कि हर घर से एक ब्राह्मण की अवश्य भागीदारी हो ताकि अधिक से अधिक संख्या में ब्राह्मण जिससे ब्राह्मण एकता का परिचय हो विशाल शर्मा ने कहा पूरे देश भर से कई लाख ब्राह्मण शामिल होंगे उन्होंने कुछ समितियों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की। पं. बालकृष्ण शास्त्री ने ब्राह्मण कुम्भ की अपील एवं सरकार के सामने रखी जाने वाली 11 सूत्री मांगों पर विचार करने के लिए सभी प्रतिनिधियों को पढ़कर सुर्नाइं।
इस मौके पर अधीर कौशिक, सुरेश चंद शर्मा, पवनकृष्ण शास्त्री, उज्ज्वल पंडित, बालकृष्ण शास्त्री, डॉक्टर बी डी शर्मा, अरुण शर्मा, हेमचंद्र भट्ट, जुगल बल्लभ गोस्वामी, मनोज गौतम, जगदंबा प्रसाद जुयाल, विकास प्रधान, विकास शर्मा, प्रदीप शर्मा, रविंद्र श्रोत्रीय, अंकित नैथानी, राजीव थपलियाल, ऋषिराज भारद्वाज, डॉ तुलसीराम, डॉ अशोक शर्मा, जीबी पांडे, अभय शर्मा, सुरेश चंद्र शमार्, सूर्य प्रकाश भट्ट, नितिन गौतम, प्रवीण शमार्, मुकेश शमार्, सुभाष चंद्र शर्मा, कुलदीप शर्मा, गेंदालाल शर्मा, सचिन गौतम, सन्दीप प्रधान, अरूण शर्मा, अमित शर्मा सहित अनेक ब्राह्मण संगठनो के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
More Stories
श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने जयंती पर मालवीय जी को किया नमन।
एसडीएम मनीष कुमार को मिला एचआरडीए का अतिरिक्त चार्ज।
निकाय चुनाव संपन्न कराने हेतु अतुल प्रताप नियुक्त हुए नोडल अधिकारी। अब ई-चालान से जमा होगी जमानत राशि।