मनोज सैनी
हरिद्वार। पुलिस अधीक्षक यातायात हिमांशु वर्मा व सिटी मजिस्ट्रेट अवधेश सिंह की अध्यक्षता में प्रचलित चारधाम यात्रा के दृष्टिगत हरिद्वार शहर क्षेत्रान्तर्गत बढ़ते हुए यातायात के दबाव को कम करने व सुगम, सुचारू व निर्वाध यातायात संचालन हेतु ऑटो/विकम/ई-रिक्शा संचालको के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित गयी थी जिसमें क्षेत्राधिकारी नगर, क्षेत्राधिकारी यातायात, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, निरीक्षक यातायात भी उपस्थित रहे। गोष्ठी में सुगम, सुचारू व निर्वाध यातायात संचालन हेतु निम्न सुझाव दिये गये जिसमें सभी लोगों के आपस में विचार विमर्श के बाद उक्त यातायात प्लान जनहित व्यवस्थित करते हुए दिनांक 29 जून से हरिद्वार शहर में लागू किया जाएगा।

1- ऋषिकेश से आने वाले ऋषिकेश सेन्टर के सभी विकमों को जयराम मोड़ से यू-टर्न लेकर चमगादड़ टापू में पाक किया जायेगा।
2- भीमगौड़ा ऑटो स्टैण्ड को भीमगोड़ा से हटाकर चमगादड़ टापू में शिफ्ट किया जायेगा व वहीं से इनका संचालन किया जायेगा।
3- भीमगोड़ा से खड़खड़ी से सूखी नदी से दूधाधारी तक ऑटो/विक्रम/ई-रिक्शा का संचालन वन वे में किया जायेगा तथा दूधाधारी से भीमगौड़ा की तरफ आने वाले ऑटो/विक्रम/ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
4- शिवमूर्ति तिराहा से हरकी पौड़ी तथा भीमगौड़ा से हरकी पौड़ी तक ऑटो/विक्रम/ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
5- ब्रह्मपुरी तिराहा से बाल्मिकी चौक तथा चण्डीचौक से बाल्मिकी चौक व शिवमूर्ति चौक तक ऑटो/विक्रम/ई-रिक्शा का प्रवेश प्रतिबन्धित रहेगा।
6- ज्वालापुर, रानीपुर मोड़, ऋषिकुल व कनखल की तरफ से बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन आने वाले सभी ऑटो/विक्रम/ई-रिक्शा को शिवमूर्ति तिराहे से दाहिने तुलसी चौक से देवपुरा होते हुए अपने गंतव्य को जायेंगें।

More Stories
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: देवभूमि उत्तराखंड की जनता को है वायरल ऑडियो की सत्यता जानने का अधिकार: हेमा भंडारी
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: दोषी भाजपा नेताओं की गिरफ्तारी को लेकर कांग्रेस पार्षदों ने कोतवाली हरिद्वार के बाहर किया धरना प्रदर्शन।
अंकिता भंडारी हत्याकांड प्रकरण: कांग्रेस ने नार्को टेस्ट के साथ की सीटिंग जज की अध्यक्षता में निष्पक्ष जांच की मांग।