
मनोज सैनी
हरिद्वार। हरिद्वार रेलवे स्टेशन के आस पास यात्रियों को अश्लील इशारे करने वाली 3 महिलाओं को कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बस स्टेशन, रेलवे गेट के आस पास कुछ बाहरी महिलाओं द्वारा यात्रियों को अश्लील इशारे कर देहव्यापार को बढ़ावा देने संबंधी सूचनाओं पर संज्ञान लेते हुए एसएसपी हरिद्वार द्वारा प्रभावी कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया था। जिसके अनुपालन में कोतवाली नगर पुलिस द्वारा आज रेलवे गेट न0 5 के पास से 3 महिलाओं सुनीता (काल्पनिक नाम) निवासी म0नं0 213 सोदापुर तहसील व जिला पानीपत हरियाणा हाल पता पाल मार्केट स्टेडियम के पास रोशनाबाद थाना सिडकुल हरिद्वार उम्र 35 वर्ष, काजल (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम तरी पो0 मिमसा तहसील तागरा थाना तूरी जिला संगरुर पंजाब हाल पता गली न0 05 निकट पेट्रोल पम्प बहादराबाद हरिद्वार उम्र 35 वर्ष, मनीषा (काल्पनिक नाम) निवासी ग्राम पीपलसा पो0 व तहसील मुजफ्फरनगर थाना भमैला जिला मुजफ्फरनगर उ0प्र0 हाल पता c/0 अनिल केमकाल कटहरा ज्वलापुर उम्र 35 वर्ष, जो अश्लील इशारे कर लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही थी, को मौके से गिरफ्तार कर प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।