
हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार। स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, (उत्तराखण्ड) का दिवार्षिक दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन हरिद्वार में होने जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक मनोज सैनी ने बताया कि स्टेट यूनियन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स, उत्तराखण्ड के प्रांतीय सम्मेलन में उत्तराखण्ड के प्रत्येक जनपद से पत्रकार साथी भाग लेंगे। जिसमे सम्मेलन के प्रथम दिन 30 जनवरी को होटल होली बेसिल, आर्य नगर, जवलापुर, हरिद्वार के मीटिंग हाल में यूनियन के प्रांतीय चुनाव सम्पन्न होंगे तथा अगले दिन 31 जनवरी को होटल होली बेसिल, आर्यनगर चौक, ज्वालापुर, हरिद्वार में नई प्रांतीय कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण जी, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक व हरिद्वार नगर निगम की मेयर श्रीमती अनिता शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। यूनियन के जिलाध्यक्ष श्री अखिलेश पोखरियाल व महामंत्री उपासना तेश्वर ने बताया कि शपथ ग्रहण कार्यक्रम में जनपद हरिद्वार से समाज के विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट प्रतिभाओं पर्यावरण के क्षेत्र में श्री रविंद्र मिश्रा जी, व्यापारियों के लिये संघर्षरत व समाज सेवी डॉ विशाल गर्ग, पत्रकारिता के क्षेत्र में अमर उजाला के रुड़की प्रभारी श्री अंकित गर्ग जी, चिकित्सा के क्षेत्र में वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ ओ पी वर्मा जी व समाजसेवा के क्षेत्र में अपनी विशिष्ट पहचान बनाने वाली हाल ही में एक दिन की मुख्यमंत्री बनी दौलतपुर निवासी सृष्टि गोस्वामी को भी सम्मानित किया जायेगा।
More Stories
पंचायत चुनाव में कांग्रेस का परचम लहराने पर कांग्रेसजनों ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी।
खरे निकला खोटा सिक्का, पत्रकारिता को किया कलंकित।
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।