
ब्यूरो
रामनगर। नैनीताल जनपद के रामनगर के धनगढ़ी में नाला उफान पर था तभी उफनते नाले को पार करते हुए कुमाऊं मंडल विकास निगम की बस पलट गई और वहां चीख पुकार मच गई। बस में 35 यात्री सवार थे, बस पलटने से किसी के भी जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बस पहाड़ से रामनगर आ रही थी। ड्राइवर ने लापरवाही दिखाते हुए बस बरसाती नाले को पार करने के लिए उतार दी जो पानी के तेज़ बहाव को झेल नहीं पाई और पलट गई। बस में कुल 35 लोग सवार थे। जिनको जेसीबी की मदद द्वारा बस से बाहर निकाल लिया गया। बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित बताए जा रहे हैं।
More Stories
ऑपरेशन कालनेमी: जनपद के अलग अलग क्षेत्रों से 44 कालनेमी गिरफ्तार।
डीएम और एसएसपी से मिला सैनी आश्रम बचाओ संघर्ष समिति का प्रतिनिधिमंडल, 3 अगस्त को होने वाली आम सभा की बैठक की दी जानकारी, कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए की पुलिस बल की तैनाती की मांग।
पूरे पोलिंग केंद्र को बनाया गया बंधक, फर्जी पोलिंग के आरोप। महिलाएं-ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में पोलिंग बूथ में अभी धरने पर।