Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

4 महीने पहले भाजपा विधायक ने सड़क निर्माण के लिये किया था उद्घाटन लेकिन हालात जस के तस, पढिये किस विधायक के क्षेत्र का है मामला

अरुण सैनी
हरिद्वार। रानीपुर विधानसभा के रावली महदूद गांव में भला कोई कैसे बाजार में आना पसंद करेगा? जहाँ शुरू में ही नाली का गन्दा पानी भरा हो। लोग सड़क पर फैली गंदगी में चलने को मजबूर हैं। एक तरफ तो मोदी जी स्वच्छ भारत का सपना देख रहे हैं वहीं दूसरी और उनकी पार्टी के विधायक ही स्वच्छ भारत बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। रावली महदूद गांव के हालात ऐसे है कि पैदल चलने वाले लोगों के लिये सड़क पर थोड़ी सी भी जगह नही है। फ़ोटो में ये वही स्थान है जहाँ 4 महीने पहले रोड का उद्घाटन स्थानीय विधायक आदेश चौहान जी ने नारियल फोड कर किया था।

परंतु आज भी सड़क के वही हालात हैं। बल्कि यूं कहें कि और बुरे हालात हो गए हैं। आज भी मार्किट के दुकानदार और स्थानीय लोगों की समस्याये जस की तस हैं। बल्कि और ज्यादा बढ़ गई हैं। 4 महीने बाद भी ना ही सड़क बनी और ना समस्या ही दूर हुई। स्थानीय लोगों को अपने घर से बाहर निकलने के लिये भी मुश्किलों का सामना करना पड रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि रोड का लालच देकर विधायक जी के ठेकेदार ने पहले ही सबके स्लैब और रैम्प सब तोड दिए है और पिछले 4 महिने से रोड के इन्तजार में बेठे है। ठेकेदार ने नालियाँ ऐसी बनाई है कि जिनमे पानी अन्दर कम बाहर रोड पर ज्यादा बह रहा है। कोरोना के समय मे मेन मार्किट के लोग गंदे पानी से निकलने को मजबूर है। ना तो ग्राम प्रधान सफाई के लिये किसी सफाई वाले को यहाँ भेजते है और ना ही विधायक जी। लोगों को समस्या के दूर होने की उम्मीद में चार महीने निकल गए है और अब भी ना जाने कब इस समस्या का समाधान होगा।

Share
error: Content is protected !!