Apne log news

No.1 news portal of Uttarakhand

4 लाख 5 हजार सहित 5 चोर गिरफ्तार, 6 लाख 30 हजार की की थी चोरी

मनोज सैनी
झबरेड़ा। थाना झबरेड़ा में श्रीमती शशि सैनी पत्नी स्व0 श्री प्रदीप सैनी निवासी ग्राम सढौली थाना झबरेडा जिला हरिद्वार ने लिखित तहरीर देते हुए बताया कि अज्ञात चोरों द्वारा उसके कमरे का ताला तोड़कर आलमारी खोलकर आलमारी में रखे 6 लाख 30 हजार रूपये चोरी कर ले गये है। तहरीर के आधार पर थाना झबरेडा में मु0अ0सं0 560/21 धारा 457/380 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।

चोरी की घटना के खुलासे हेतु थानाध्यक्ष झबरेड़ा विनोद प्रसाद द्वारा उ0नि0 संजय सिंह के नेतृत्व में थाना स्तर पर पुलिस टीम गठित कर कुशल सुरागरसी पतारसी कर मुखबिर की सूचना पर 26 नवम्बर को अभियुक्त सोनू पुत्र राजबीर सिंह, दीपक पुत्र सुरेन्द्र, नीटू पुत्र ऋषिपाल, विक्की पुत्र अमर, विकास उर्फ टैटू पुत्र शिवकुमार को वादिया मुकदमा श्रीमती शशि सैनी के घर से चोरी गये 6 लाख 30 हजार में से 4,05000/- रूपये के साथ गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त दीपक पुत्र करेसन निवासी ग्राम सढौली थाना झबरेड़ा जनपद हरिदवार फरार हो गया। अभियुक्तों से चोरी के सम्बन्ध में गहनता से पूछताछ की जा रही है। फरार अभियुक्त दीपक उपरोक्त की गिरफ्तारी हेतु दबिश दी जा रही है। अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की अलग जानकारी की जा रही है।

चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष विनोद प्रसाद थाना झबरेडा, उ0नि0 संजय सिंह थाना झबरेड़ा, का0 सुन्दर सिंह थाना झबरेडा, का0 नूर मलिक थाना झबरेडा, का0 इतेन्द्र ध्यानी थाना झबरेड़ा, का0 देवेन्द्र सिंह थाना झबरेड़ा का0 विरेन्द्र शर्मा थाना झबरेड़ा जनपद हरिद्वार शामिल थे।

Share
error: Content is protected !!