
मनोज सैनी
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जहाँ एक टेम्पो ट्रेवलर अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया। टेम्पो ट्रेवलर में 19 तीर्थयात्री सवार बताए जा रहे है और अभी तक 2 लोगों की मौत की खबर है, जबकि 7 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है।
राहत और बचाव कार्य जारी है, और लापता लोगों की तलाश की जा रही है।
यह हादसा बद्रीनाथ नेशनल हाईवे पर घोलतीर के पास हुआ, जब टेम्पो ट्रेवलर अलकनंदा नदी में गिर गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कुछ लोग छिटककर पहाड़ी पर अटक गए थे, लेकिन बाकी लोग नदी में बह गए।
पुलिस, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य में जुटी हैं। अलकनंदा नदी का तेज बहाव राहत कार्य में बाधा डाल रहा है, लेकिन टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं।
More Stories
शिवडेल स्कूल, हरिद्वार में “लेट्स टॉक” अभियान के अंतर्गत विश्व आत्महत्या रोकथाम सप्ताह पर विशेष कार्यक्रम आयोजित।
कुंभ मेला-2027: मुख्य सचिव ने कुंभ मेला क्षेत्र का किया स्थलीय निरीक्षण, संबंधित अधिकारियों को दिए दिशा निर्देश।
कांग्रेस ने मोदी सरकार द्वारा आपदा मद में 1200 करोड़ की धनराशि को बताया नाकाफी। कहा उत्तराखंड आपदा के प्रति संवेदनशील नहीं है मोदी।