सुनील मिश्रा
हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के पिछले कई दिनों से चल रहे धरना प्रदर्शन पर पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के नेतृत्व में पहुंचकर कांग्रेस जनों ने आंगनबाडियों की मांगों का समर्थन किया।
इस मौके पर धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए डॉ हरक सिंह रावत ने कहा कि 2012 में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का वेतन 6000 रूपये था जब सोने की कीमत मात्र 15-20 हजार था आज सोने की कीमत 1.20 लाख रुपए है तब भी आंगनबाडियों का वेतन मात्र 9300 होना बहुत ही पीड़ादायक है धामी सरकार को चाहिए कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की 24,000 रू वेतन की मांग को अविलंब स्वीकार करें।
जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर सरकार की हर योजना को पहुंचाने का काम करतीं हैं सरकार को चाहिए कि उनकी सभी मांगों को स्वीकार करें। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने निष्पक्ष और पूरी ईमानदारी से वोट बनाने की प्रक्रिया को अंजाम तक पहुंचा दिया तो इस गूंगी बहरी सरकार को उखाड़ फेंकने से कोई नहीं रोक सकता। स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर ने कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की समस्त मांगों का समर्थन करते हैं और साथ ही इस तानाशाह सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया।
पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों का समर्थन करते हुए कहा कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को चाहिए कि निष्पक्ष वोट प्रक्रिया को पूरा करें जिससे इस सरकार की विदाई तय हो सकें।
धरना प्रदर्शन को समर्थन देने वालों में पार्षद हिमांशु गुप्ता, सोहित सेठी, विवेक भूषण विक्की, ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा,हिमांशु राजपूत,आशु श्रीवास्तव,मनीष गुप्ता, रवि कुमार लड्डू आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

More Stories
प्रतिबंधित चाइनीज़/जानलेवा मांझे की रोकथाम हेतु ज्वालापुर पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।
गार्ड ऑफ ऑनर एवं अंतिम सलामी देते हुए राजकीय सम्मान के साथ फील्ड मार्शल दिवाकर भट्ट को दी अंतिम विदाई।
बीएचईएल राजभाषा उत्कृष्टता सम्मान योजना के अंतर्गत, हरिद्वार इकाई “प्रथम पुरस्कार” से सम्मानित।